यह भी पढ़ें:
Thief captured in CCTV: Video: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से नर्स की स्कूटी चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की करतूत तकनीकी विश्लेषण और डॉग स्क्वाड की मदद से राजेन्द्र उर्फ रानू निर्मलकर(28) निवासी ग्राम भीकुडिया(धमकी) को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने पीड़ित से पूर्व में 80 हजार रुपए
उधार लिए थे जिसे चुकाने में असमर्थ होने के कारण उसने चोरी की योजना बनाई। 30 जनवरी को सुबह 10.30 बजे जब पीड़ित पड़ोसी घर में ताला लगाकर खेत की ओर गया तब आरोपी ने खिड़की के पास छुपाई गई चाबी निकालकर दरवाजा खोला और अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर 2 लाख रुपए नगद, सोने के झुमके 2 नग, सोने की पत्तियां 5 नग चोरी कर लीं।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 लाख रुपए नगद, सोने के झुमके 2 नग, सोने की पत्तियां 5 नग, अपराध में प्रयुक्त पेचकस जब्त कर कब्जे में लिया गया। आरोपी राजेन्द्र निर्मलकर को 31 जनवरी को दोपहर 2 बजे गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक लालजी सिन्हा थाना प्रभारी, निरीक्षक मनीष मिश्रा साइबर सेल प्रभारी, सउनि दर्शन साहू, राजकुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक खुबीराम साहू, आरक्षक आकाश राजपूत, महिला आरक्षक मधु सोनी, चालक आरक्षक विजय धुर्वे और डॉग स्क्वाड स्क्रैपी की प्रभावी भूमिका रही जिससे आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली।