मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण अस्पताल में उल्टी-दस्त, सर्दी-खासी के 25-30 % मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्थमा के मरीजों में भी इजाफा हुआ है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में 1,553 मरीज डॉक्टर के पास पहुंचे।
खंडवा•May 20, 2025 / 11:47 am•
Rajesh Patel
मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में 1553 मरीज पहुंचे, जनरल मेडिसिन, अर्थोपेडिक, पिडियाटिक, गायनोलॉजी में सबसे अधिक
Hindi News / Khandwa / मौसम में बदलवा से सावधान : ओपीडी में उल्टी-दस्त, सर्दी-खासी के 25-30 % मरीज बढ़े, लंबी कतार