scriptपश्चिमी विक्षोभ का असर… मई में अब तक 51 मिमी हुई बारिश, 24 घंटे में 11 मिमी बरसे बादल | Patrika News
खंडवा

पश्चिमी विक्षोभ का असर… मई में अब तक 51 मिमी हुई बारिश, 24 घंटे में 11 मिमी बरसे बादल

-पिछले 14 वर्षों में सबसे ज्यादा ठंडा रहा मई, बारिश भी सबसे ज्यादा
-मंगलवार भी आसमान पर छाए बादल, तेज हवा-आंधी के साथ हुई बारिश
-जिले में पश्चिमी विक्षोभ और मानसून पर्व की गतिविधियां हुई तेज

खंडवाMay 21, 2025 / 12:42 pm

मनीष अरोड़ा

weather news

खंडवा. मंगलवार को शहर में हुई तेज बारिश।

ग्लोबल वार्मिंग का असर मौसम पर भी देखने को मिल रहा है। इस साल मई ने पिछले 13 वर्ष के रेकॉर्ड तोड़ दिए। इस बार मई में अब तक कुल 51.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा है। वहीं, इस साल मई में पारा भी सामान्य से नीचे रहा। महज पांच दिन तापमान 40 डिग्री से उपर गया। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 24 मई तक बारिश की स्थिति बनी हुई है।
जिला कृषि मौसम इकाई प्रभारी डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण इस बार चक्रवाती सर्कुलेशन सक्रिय रहा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पूर्व, उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम में लगातार बादलों की आवाजाही रही। जिसके चलते इस बार मई में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले वर्ष 2023 में 13.5 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से अप्रैल और मई में तेज धूप और गर्मी नहीं पड़ी है। मई के 20 दिन में से 15 दिन तापमान 40 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया गया। आगामी दिनों में भी तापमान बढऩे की संभावना कम है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्री-मानसून गतिविधियां भी चालू है।
आंधी, आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश
सोमवार से मंगलवार सुबह 8 बजे तक जिले में कुल 16 मिमी बारिश हुई, जिसमें खंडवा ब्लॉक में 11 और खालवा ब्लॉक में 5 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं, दिनभर आसमान पर बादलों का आना जाना लगा रहा। शाम 4 बजे मौसम बदला और तेज हवा आंधी के साथ बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली भी खूब कडक़ी। शहर के सूरजकुंड वार्ड में प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर बसी बस्ती में एक पेड़ पर बिजली गिरने से पेड़ धाराशायी होकर पास मौजूद मंदिर पर गिर पड़ा, जिससे मंदिर और एक किराना दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। साथ यहां बिजली की लाइन भी टूट गई। खंडवा ब्लॉक सहित खालवा, पुनासा, छैगांवमाखन, पंधाना ब्लॉक के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। इस दौरान 45 से 55 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली। जिसके चलते कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने और विद्युत पोल उखडऩे की सूचना है।
तापमान में गिरावट का दौर जारी
मई में तापमान भी लगातार 40 डिग्री से नीचे रहा। एक मई से चार मई तक पारा 40 डिग्री के उपर पहुंचा और 18 मई को एक बार 40 डिग्री हुआ। इसके बाद से दोबारा तापमान में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री रहा।
24 मई तक ऐसी स्थिति
जिला कृषि मौसम इकाई प्रभारी डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र की ओर से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई है। सोमवार, मंगलवार को बैतुल, बुरहानपुर और देवास से लगे क्षेत्रों में बारिश हुई है। बुधवार को भी पंधाना, पुनासा, खालवा सहित छैगांमाखन और खंडवा में इसका बना रहेगा। दोपहर बाद बारिश की संभावना है। 25 मई से मौसम ओर भी बिगडऩे की आशंका है।
पिछले वर्षों में मई की वर्षा
वर्ष बारिश
2012 0.6 मिमी
2013 0.0 मिमी
2014 0.0 मिमी
2015 2.5 मिमी
2016 5.6 मिमी
2017 0.0 मिमी
2018 0.0 मिमी
2019 0.0 मिमी
2020 0.0 मिमी
2021 10.8 मिमी
2022 0.0 मिमी
2023 13.5 मिमी
2024 0.0 मिमी

Hindi News / Khandwa / पश्चिमी विक्षोभ का असर… मई में अब तक 51 मिमी हुई बारिश, 24 घंटे में 11 मिमी बरसे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो