सोमवार से मंगलवार सुबह 8 बजे तक जिले में कुल 16 मिमी बारिश हुई, जिसमें खंडवा ब्लॉक में 11 और खालवा ब्लॉक में 5 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं, दिनभर आसमान पर बादलों का आना जाना लगा रहा। शाम 4 बजे मौसम बदला और तेज हवा आंधी के साथ बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली भी खूब कडक़ी। शहर के सूरजकुंड वार्ड में प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर बसी बस्ती में एक पेड़ पर बिजली गिरने से पेड़ धाराशायी होकर पास मौजूद मंदिर पर गिर पड़ा, जिससे मंदिर और एक किराना दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। साथ यहां बिजली की लाइन भी टूट गई। खंडवा ब्लॉक सहित खालवा, पुनासा, छैगांवमाखन, पंधाना ब्लॉक के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। इस दौरान 45 से 55 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली। जिसके चलते कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने और विद्युत पोल उखडऩे की सूचना है।
मई में तापमान भी लगातार 40 डिग्री से नीचे रहा। एक मई से चार मई तक पारा 40 डिग्री के उपर पहुंचा और 18 मई को एक बार 40 डिग्री हुआ। इसके बाद से दोबारा तापमान में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री रहा।
जिला कृषि मौसम इकाई प्रभारी डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र की ओर से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई है। सोमवार, मंगलवार को बैतुल, बुरहानपुर और देवास से लगे क्षेत्रों में बारिश हुई है। बुधवार को भी पंधाना, पुनासा, खालवा सहित छैगांमाखन और खंडवा में इसका बना रहेगा। दोपहर बाद बारिश की संभावना है। 25 मई से मौसम ओर भी बिगडऩे की आशंका है।
वर्ष बारिश
2012 0.6 मिमी
2013 0.0 मिमी
2014 0.0 मिमी
2015 2.5 मिमी
2016 5.6 मिमी
2017 0.0 मिमी
2018 0.0 मिमी
2019 0.0 मिमी
2020 0.0 मिमी
2021 10.8 मिमी
2022 0.0 मिमी
2023 13.5 मिमी
2024 0.0 मिमी