प्यार में फंसाकर 5 साल तक लिव इन में रखा
पीड़ित युवती के मुताबिक साल 2014 में जब वह खंडवा के जीडीसी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। तब पहली बार पुलिस लाइन के खेल ग्राउंड पर उसकी मुलाकात मुबारिक शेख से हुई थी तब मुबारिक ने अपना नाम अनिल सोलंकी बताया था। फिर दोनों एक दूसरे से मिलने लगे और प्यार हो गया। इसके बाद साल 2014 से लेकर 2019 तक वो मुबारिक के साथ लिव इन में रही इस दौरान चार बार वो गर्भवती हुई तो मुबारिक ने उसका अबॉर्शन करवाया। नाम बदलकर की शादी
पीड़िता के मुताबिक साल 2019 में मुबारिक उससे दूरी बनाने लगा तो उसने खंडवा एसपी के पास शिकायती आवेदन दिया था। जिसके बाद साल 2020 में अनिल सोलंकी के नाम से उसने उसके साथ कोर्ट में शादी कर ली। शादी करने के कुछ दिन बाद ही पीछा छुड़ाने के लिए उसने अपना ट्रांसफर काफी दूर झाबुआ करा लिया। कुछ दिन पहले उसे पता चला कि साल 2022 में मुबारिक ने दूसरी शादी कर ली थी और जब उसने इसके बारे में उससे पूछा तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत दर्ज होने के बाद कॉन्स्टेबल फरार
आरोपी के धमकाने के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर झाबुआ में आरोपी कॉन्स्टेबल मुबारिक शेख के खिलाफ मारपीट और गर्भपात कराने सहित अन्य मामलों में शिकायत दर्ज कराई है। झाबुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला खंडवा कोतवाली को ट्रांसफर कर दिया है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल झाबुआ में गैर हाजिर होकर फरार हो गया है।