scriptशादीशुदा महिला की गैंगरेप के बाद हुई मौत, बाहर पड़े मिले अंदरूनी अंग… | mp news Married woman dies after gang rape, internal organs found outside | Patrika News
खंडवा

शादीशुदा महिला की गैंगरेप के बाद हुई मौत, बाहर पड़े मिले अंदरूनी अंग…

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला का सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसके बाद उसकी मौत हो गई।

खंडवाMay 25, 2025 / 02:18 pm

Himanshu Singh

khandwa news

खंडवा में एक महिला की गैंगरेप के बाद मौत हो गई। फोटो- पत्रिका फाइल

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां शादी के कार्यक्रम में एक 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले आरोपियों ने महिला के साथ ऐसी हैवानियक की कि उसकी बच्चादानी तक बाहर निकल आई। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पूरी घटना खालवा थाना क्षेत्र के रोशनी चौकी क्षेत्र की है। गांव में एक शादी का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए आसपास के गांव के लोग पहुंचे थे। महिला भी अपने परिवार के साथ शादी में शामिल में हुई थी, लेकिन अचानक देर रात वह गायब हो गई। जब शनिवार की सुबह गांव में हरि के घर के पीछे महिलाओं ने एक महिला को पड़ा हुआ देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि महिला की सांस चल रही है।
महिला की पहचान उसी गांव में रहने वाली महिला के रूप में हुई। इसके बाद उन्होंने महिला के बेटे को बुलाया। वे उसे उठाकर अपने घर ले गए। यहां घर पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। महिला के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे और उसके निजी अंगों के साथ वीभत्स अत्याचार किए गए थे। घर वाले महिला से पूछ ही रहे थे कि उसके साथ क्या हुआ, उसकी यह हालत किसने की, इस बीच उसने दम तोड़ दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश रघुवंशी ने बताया कि इस मामले में अब तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। महिला की हत्या की गई है। सोमवार को शव का पीएम होगा। पीएम रिपोर्ट में महिला के साथ हुई घटना के बारे में पता चल सकेगा।

जीतू पटवारी बोले- ‘आदिम युग के जंगलराज’


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि खंडवा में एक महिला की गैंगरेप के बाद मौत हो गई है! बेहोशी की हालत में उसे तेज ब्लीडिंग हो रही थी! बताया जा रहा है दरिंदे ने निजी अंग में सरिए या लकड़ी जैसा कुछ डाला, इससे बच्चादानी ही बाहर निकल गई।

Hindi News / Khandwa / शादीशुदा महिला की गैंगरेप के बाद हुई मौत, बाहर पड़े मिले अंदरूनी अंग…

ट्रेंडिंग वीडियो