scriptनेशनल डॉक्टर्स-डे : ‘ डॉक्टर अपने पेशा की नैतिकता को अच्छे से निभा रहे, समाज उन्हें सिर्फ ‘ सेवक ’ नहीं, ‘ सिस्टम बिल्डर ’ के रूप में भी देखें ’ | Patrika News
खंडवा

नेशनल डॉक्टर्स-डे : ‘ डॉक्टर अपने पेशा की नैतिकता को अच्छे से निभा रहे, समाज उन्हें सिर्फ ‘ सेवक ’ नहीं, ‘ सिस्टम बिल्डर ’ के रूप में भी देखें ’

डॉक्टर डे पर हम सलाम करते हैं उन सच्चे नायकों को, जिन्होंने अपने कर्तव्य को धर्म से ऊपर रखा। कोविद काल के दौरान डॉक्टर मानसिक दबाव के बावजूद जिस तरह सेवाएं दी।

खंडवाJul 01, 2025 / 10:58 am

Rajesh Patel

Doctor's Day

Doctor’s Day 2025

कोरोना जैसी महामारी के दौर में समर्पण, साहस की मिसाल बने हमारे डॉक्टर डगमगाए नहीं, खुद बीमार होकर भी दूसरों की जान बचाई, डॉक्टर डे पर हम सलाम करते हैं उन सच्चे नायकों को, जिन्होंने अपने कर्तव्य को धर्म से ऊपर रखा। कोविद काल के दौरान डॉक्टर मानसिक दबाव के बावजूद जिस तरह सेवाएं दी।
डॉक्टर डे
डॉक्टरों को स्वतंत्रता और सुरक्षा भी मिलनी चाहिए

डॉक्टर अपने पेशे की नैतिकता को अच्छे से निभा रहे, समाज उन्हें सिर्फ ‘ सेवक ’ नहीं, ‘ सिस्टम बिल्डर ’ के रूप में भी देखें। डॉक्टर सिर्फ इलाज नहीं करते, वे उम्मीद का दूसरा नाम हैं। महामारी में जब पूरा देश घरों में कैद था, तब इन ‘ फ्रंटलाइन वॉरियर्स ’ ने अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा की। कई खुद संक्रमित हुए, परिवार भी चपेट में आए, लेकिन सेवा का संकल्प नहीं टूटा। डॉक्टर डे पर हम सलाम करते हैं उन सच्चे नायकों को, जिन्होंने अपने कर्तव्य को धर्म से ऊपर रखा। कोविद काल के दौरान डॉक्टर मानसिक दबाव के बावजूद जिस तरह सेवाएं दी। महामारी ने दिखा दिया था कि हमारे डॉक्टरों को सिर्फ संसाधन नहीं, बल्कि निर्णय लेने की स्वतंत्रता और सुरक्षा भी मिलनी चाहिए। प्रस्तुत है राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर पत्रिका से कुछ चिकित्सकों की बातचीत के अंश।
डॉ. रंजीत बड़ोले
डॉक्टर धर्म है कि वह हर हाल में मरीज के साथ खड़ा रहे : डॉ. रंजीत बड़ोले

डॉक्टर हर हाल में मरीज के साथ खड़ा रहता है। यह हमारा धर्म है। किसी भी मरीज ठीक करने के लिए जीवन को समर्पित कर देते हैं। कई बार आपरेशन के दौरान ब्लड नहीं मिलता तो स्वयं अपना ब्लड लगा देते हैं। कोविद के दौरान में जीवन और मौत से लड़ने के बाद सेवाएं देने के लिए अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में मैं स्वयं सात दिन तक भर्ती रहा। लेकिन जैसे ही स्वस्थ हुए, बिना देर किए फिर से अस्पताल लौट आए। ओपीडी में मरीजों को देखना हो या छात्रों को पढ़ाना, हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। डॉक्टर का धर्म है कि वह हर हाल में मरीज के साथ खड़ा रहे।
डॉक्टर इलाज ही नहीं जिंदगी का भरोसा भी लौटाते हैं : डॉ. अनिरुद्ध कौशल
डॉक्टर इलाज ही नहीं जिंदगी का भरोसा भी लौटाते हैं : डॉ. अनिरुद्ध कौशल

-डॉक्टर सिर्फ इलाज नहीं करता, लोगों की जिंदगी का भरोसा भी लौटाते हैं। कोई डॉक्टर नहीं चाहता है कि उसके मरीज की मौत हो। हर व्यक्ति मरीज के इलाज के लिए डॉक्टरों का हौंसला बढ़ाए। कोविद के दौर का मंजर याद आता तो अभी भी मन को झकझोर देता है। घर में पत्नी और दोनों बच्चे भी संक्रमित थे। सिर्फ 14 दिन के विश्राम के बाद फिर से सेवा में जुट गए। वर्तमान में सिविल सर्जन की जिम्मेदारी के साथ-साथ जनता की शिकायतों के निराकरण को लेकर स्वयं बात करते हैं। और मरीजों से सीधे संवाद करते हैं।
मरीजों की सेवा का मौका मिला है, बखूबी निभा रहा हूं : डॉ. एमएल कलमे
मरीजों की सेवा का मौका मिला है, बखूबी निभा रहा हूं : डॉ. एमएल कलमे

कोविद जैसी महामारी अपने इस जीवन में अभी तक नहीं देखा था। भगवान करे ऐसे हालत नहीं बने। उस समय सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। मुझे साथियों को साथ व्यवस्था देखनी थी। प्रशासन के सहयोग से प्रबंधन के साथ इलाज में जुटा रहा। उस समय डर को खुद पर हावी नहीं होने दिया। आरएमओ की जिम्मेदारी के के साथ-साथ सर्जरी विभाग में ओपीडी और ऑपरेशन की सेवाएं लगातार देता रहा। मुझे मरीजों की सेवा का मौका मिला है। उसे बखूबी निभा रहा हूं।
पीजी में सीटें बढ़ जाएं तो इलाज और बेहतर जाए : डॉ. पंकज जैन
पीजी में सीटें बढ़ जाएं तो इलाज और बेहतर जाए : डॉ. पंकज जैन

-अस्पताल में अगर पीजी की सीटें बढ़ें तो इलाज की गुणवत्ता और बेहतर हो सकती है। मुझे अभी भी याद है कोविद का पहला मरीज 7 अप्रैल को आया। उसी दिन हमारा जन्मदिन था। खुद संक्रमित थे, घर में आठ माह और तीन साल की दो बेटियां थीं। पत्नी से कहा कि बच्चों को लेकर मायके चली जाओ। लेकिन उन्होंने साथ देने का हौंसला दिया। उस समय मेडिसिन विभाग में सिर्फ तीन डॉक्टर थे। अगर पीजी की सीटें बढ़ें तो इलाज की गुणवत्ता और बेहतर हो सकती है।

Hindi News / Khandwa / नेशनल डॉक्टर्स-डे : ‘ डॉक्टर अपने पेशा की नैतिकता को अच्छे से निभा रहे, समाज उन्हें सिर्फ ‘ सेवक ’ नहीं, ‘ सिस्टम बिल्डर ’ के रूप में भी देखें ’

ट्रेंडिंग वीडियो