scriptअस्पताल में हंगामा, डॉक्टर से मारपीट पर थाने में मृत महिला के बेटे पर केस दर्ज, दो माह के भीतर तीसरी घटना | Patrika News
खंडवा

अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर से मारपीट पर थाने में मृत महिला के बेटे पर केस दर्ज, दो माह के भीतर तीसरी घटना

आईसीयू में महिला की मौत, बेटे ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा जड़ा थप्पड़, लामबंद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन ने निकाला जुलूस, मोघट थाने आवेदन

खंडवाJul 02, 2025 / 10:33 pm

Rajesh Patel

ICU

आईसीयू में डॉक्टरों को जड़ा थप्पड़, इसीजी मशीन फेंक कर मारा

आईसीयू में महिला की मौत, बेटे ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा जड़ा थप्पड़, लामबंद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन ने निकाला जुलूस, मोघट थाने आवेदन

आईसीयू में महिला की मौत

डॉक्टर और स्टाफ के साथ धक्मा-मुक्की, ईसीजी मशीन फेंक डॉक्टर को मारा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर आए दिन हंगामा होता है। छह माह के भीतर डॉक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट की तीसरी घटना है। बुधवार को आईसीयू में हृदय रोग के चलते रेखाबाई (42 ) पति धीरज की मौत हो गई। मरीज के बेटे ने जूनियर रेसीडेंट्स डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। और वहां पर मौजूद मेडिसिन की महिला डॉक्टर और स्टाफ के साथ धक्मा-मुक्की की। ईसीजी मशीन फेंक डॉक्टर को मारा। स्टैंड फेंकने पर आईसीयू में कई अन्य उपकरण टूट गए। दो माह के भीतर स्टाफ नर्स, लिफ्ट में गार्ड को पीटने समेत तीन घटनाएं हो चुकी हैं। दस दिन पहले भी मां-बेटे की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया था। इसमें एसीएम, तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची थीं। इलाज के दौरान मरीजों के मौत और रैफर को लेकर आए दिन हंगामे की सूचना मिलती है।
रैफर को लेकर आए दिन हंगामे की सूचना मिलती

डॉक्टरों ने थाने में दी तहरीर, बेटे पर केस दर्ज

डॉक्टर से मारपीट मामले में मेडिकल कालेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ रंजीत बड़ोले और आरएमओ डॉ एम कलमे जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और नर्सिंग एसोसिशन के साथ रैली निकाल कर मोघट थाने पहुंचे। थाने में लामबंद डॉक्टर रैली निकाल कर मोघट थाने पहुंचे। बेटे प्रवीण के खिलाफ थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने प्रथम सूचना दर्ज जांच शुरू की है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मृत महिला के बेटे प्रवीण पर केस दर्ज कर लिया है।
रात 12.35 बजे भर्ती कराया

ऐसे समझें मामला

रामेश्वर निवासी रेखाबाई (42) पति धीरज को दो जुलाई की रात 12.35 बजे भर्ती कराया। डॉक्टरों ने फीमेल वार्ड में भर्ती किया। मेडिसिन की डॉ योगिता मुकाती ने महिला को चेकअप कर फीमेल वार्ड में इलाज शुरू किया। वार्ड में बार-बार घबराहट पर ईसीजी कराया। हार्ट के लक्षण मिले। रात एक बजे आईसीयू में शिफ्ट किया। रात 3 से 4 के बीच दुबारा ईसीजी की। रिपोर्ट में हाई रिस्क कंसेंट आने पर इंजेक्शन दिया। बीपी बढ़ती-घटती रही। सुबह साढ़े छह बजे डॉक्टर ने रेखाबाई को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना से बौखलाए बेटे ने डॉक्टर कुलदीप जोशी को थप्पड़ जड़ा। डॉक्टर ईसीजी मशीन फेंक मारा। स्टैंडर फेंके। महिला डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ से भी धक्का-मुक्की की।
सीएमएचओ डॉ ओपी जुगतावत जिला अस्पताल पहुंचे।

सीएमएचओ ने की पूछताछ

आईसीयू में डॉक्टर से मारपीट की सूचना पर जूनियर लामबंद हो गए। इसकी सूचना पर सीएमएचओ डॉ ओपी जुगतावत जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना की स्टाफ से पूछताछ की है। जूनियर रेसीडेंसी डॉ कुलदीप जोशी से पूरे घटना की छानबीन की। पूरे मामले का सिविल सर्जन से जांच प्रतिवेदन मांगा है।
जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी छोड़कर चले गए। दो घंटे तक ओपीडी बाधित रही।

दो घंटे बाधित रही ओपीडी, सीनियर ने संभाला मोर्चा

-जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर जूनियर डॉक्टर लामबंद हो गए हैं। जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी छोड़कर चले गए। दो घंटे तक ओपीडी बाधित रही। सीनियर रेजीडेंट से इलाज शुरू किया।

Hindi News / Khandwa / अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर से मारपीट पर थाने में मृत महिला के बेटे पर केस दर्ज, दो माह के भीतर तीसरी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो