scriptCG News: जिसने हमारा आरक्षण छीना उसका करेगें Boycott, सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने राजनीतिक दलों को दी चेतावनी… | CG News: All backward class society will boycott political parties for reservation | Patrika News
कोंडागांव

CG News: जिसने हमारा आरक्षण छीना उसका करेगें Boycott, सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने राजनीतिक दलों को दी चेतावनी…

CG News: त्रिस्तरीय चुनाव के बीच सर्व पिछड़ा वर्ग समाज राजनीतिक दलों का विरोध करने की बात कर रहा है। समाज का कहना है कि जिसने भी हमारा आरक्षण ​छीना उसका हम बॉयकॉट करेंगे।

कोंडागांवFeb 04, 2025 / 01:45 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: जिसने हमारा आरक्षण छीना उसका करेगें Boycott, सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने राजनीतिक दलों को दी चेतावनी
CG News: सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की संभागीय कोर कमेटी की बैठक जिला मुख्यालय कोण्डागांव में आयोजित हुई। बैठक में राज्य सरकार के द्वारा ओबीसी आरक्षण में की गई कटौती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और प्रस्ताव पारित किया गया कि, जिस सरकार ने हमारे आरक्षण में कटौती की है हमें उसका साथ नहीं देना है।

CG News: पंचायत सदस्य के लिए सीट आरक्षित नहीं

संभागीय अध्यक्ष तरूण धाकड़ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ओबीसी की जनसंख्या अधिक होने के बावजूद हमें प्रदेश में एक भी जिला पंचायत सदस्य के लिए सीट आरक्षित नहीं किया गया। नगरीय निकाय में भी हमारे आरक्षण में कटौती करते हुए ओबीसी वर्ग को समान्य सीट से लड़वाने की बात कह रहे है। सरकार से हमारा कोई विरोध नहीं है। बल्कि हम केवल अपने हक की मांग कर रहे जो हमें संविधान में दिया गया है। उसे ही हमें लेने के लिए लड़ना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: क्या एक साथ होंगे निकाय और पंचायत चुनाव? डिप्टी CM साव बोले – हमारी मंशा एक साथ कराने की लेकिन…

ओबीसी समाज अब जाग चुका: तरूण धाकड़

तरूण धाकड़ ने आगे कहा कि ओबीसी समाज अब जाग चुका है। अपनी हक की मांग करने में सक्षम भी हैं। इसलिए हमारी यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जबतक हमें आरक्षण नहीं दिया जाता। वहीं अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि, हमारा किसी पार्टी विशेष से कोई विरोध नहीं पर हमारे हक में जो सेंधमारी कर रहे है, पार्टी व लोगों का विरोध समाज करता है और करता रहेगा।

अगामी दिनों में होगा उग्र प्रदर्शन

CG News: कोर कमेटी की बैठक के दौरान यह रणनीति बनाई गई है कि इसी माह होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान यदि ओबीसी आरक्षण को लेकर कोई ठोस निणर्य यह सरकार नहीं ले पाती है तो बस्तर से सरगुजा तक सरकार का पुरजोर विरोध होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान कोर कमेटी में शामिल समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Kondagaon / CG News: जिसने हमारा आरक्षण छीना उसका करेगें Boycott, सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने राजनीतिक दलों को दी चेतावनी…

ट्रेंडिंग वीडियो