Crime News: जानें पूरा मामला
शादी के बाद दोनों पति-पत्नी व बच्चे एक साथ रहते थे। रविवार की रात खाना-पीना खाकर रात्रि में सोए थे तभी तकरीबन 12:00 बजे शराब के नशे में आरोपी पति गुरुप्रसाद नेताम ने अपनी सोई हुई
पत्नी की हत्या करने की नीयत से धारदार हथियार से उसके सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया। उसकी मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद आरोपी की पतासाजी की गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया।
केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम ने बताया कि आरोपी गुरुप्रसाद नेताम शराब पीने का आदि था। बीती रात भी वह शराब के नशे में था, जहां उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने आवेश में आकर पास में रखी कुल्हाड़ी से मार कर अपनी पत्नी पूर्णिमा की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही बाँसकोट पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
दो बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला
Crime News: इधर,
जशपुर में जमीनी विवाद में युवक ने दो बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला किया। आरोपी युवक ने टांगी से हमला करते हुए दोनों बुजुर्गों को लहू लुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल दुलदुला थाना क्षेत्र के डोभ गांव में एक युवक ने जमीनी विवाद को लेकर दो बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला किया है। हमले में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत होने की वजह से उन्हें अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।