CG Road Accident: बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया ट्रक
जानकारी के मुताबिक रोशन व शेषमल दोनों बेलोनो कार क्रमांक सीजी 27 एन 4033 में सवार होकर कांकेर से कोण्डागांव की ओर आ रहे थे तभी कोसागांव तिराहे के पास से एक तेज रफ्तार बाईक सवार को बचाने के चक्कर में कोण्डागांव से रायपुर की ओर लोह अयस्क लेकर जा रही टिप्पर क्रमांक सीजी 04 पीसी 9490 के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खोते हुए कार को ठोकर मार दी। हिस्सा बुरी तरह से हो गया क्षतिग्रस्त
CG Road Accident: ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा इंजन में चपेट गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे कर कार में फंसे शव को निकालकर जिला
हॉस्पिटल के चीरघर भेजा व घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया।
इधर सूचना मिलते ही लोग बड़ी संख्या में जिला हॉस्पिटल पहुंच गए। ट्रक की टक्कर से कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोसागाव तिराहे पर हुआ। हादसे के बाद यातायात प्रभावित हो गया।