scriptCG Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, सराफा कारोबारी की मौत, कपड़ा व्यवसायी गंभीर रूप से घायल | CG Road Accident: Jewelers operator dies in uncontrolled truck accident | Patrika News
कोंडागांव

CG Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, सराफा कारोबारी की मौत, कपड़ा व्यवसायी गंभीर रूप से घायल

CG Road Accident: ट्रक की टक्कर से कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोसागाव तिराहे पर हुआ।

कोंडागांवApr 23, 2025 / 12:57 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, सराफा कारोबारी की मौत, कपड़ा व्यवसायी गंभीर रूप से घायल
CG Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोसागांव तिराहे के पास मंगलवार की दोपहर हुए एक सड़क हादसे में कोण्डागांव निवासी कमला विजय ज्वेलर्स के संचालक रोशन कोटरिया पिता विजयलाल कोटरिया की मौके पर ही मौत हो गई। तो वही मनोज ड्रेसेस के संचालक शेषमल सुराना पिता स्व. हीरालाल सुराना गंभीररूप से घायल हो गए। जिनका जिला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद राजधानी रायपुर रेफर किया गया है।

CG Road Accident: बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया ट्रक

जानकारी के मुताबिक रोशन व शेषमल दोनों बेलोनो कार क्रमांक सीजी 27 एन 4033 में सवार होकर कांकेर से कोण्डागांव की ओर आ रहे थे तभी कोसागांव तिराहे के पास से एक तेज रफ्तार बाईक सवार को बचाने के चक्कर में कोण्डागांव से रायपुर की ओर लोह अयस्क लेकर जा रही टिप्पर क्रमांक सीजी 04 पीसी 9490 के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खोते हुए कार को ठोकर मार दी।
यह भी पढ़ें

CG road accident: Video: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, CM ने जताया शोक

हिस्सा बुरी तरह से हो गया क्षतिग्रस्त

CG Road Accident: ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा इंजन में चपेट गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे कर कार में फंसे शव को निकालकर जिला हॉस्पिटल के चीरघर भेजा व घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया।
इधर सूचना मिलते ही लोग बड़ी संख्या में जिला हॉस्पिटल पहुंच गए। ट्रक की टक्कर से कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोसागाव तिराहे पर हुआ। हादसे के बाद यातायात प्रभावित हो गया।

Hindi News / Kondagaon / CG Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, सराफा कारोबारी की मौत, कपड़ा व्यवसायी गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो