scriptतू मेरी पत्नी से क्यों बात करता है.. आज तुझे जान से मार दूंगा, कहकर- पति ने युव क पर किया कुल्हाड़ी से वार | Crime News: Husband attacked wife with an axe for talking to him | Patrika News
कोंडागांव

तू मेरी पत्नी से क्यों बात करता है.. आज तुझे जान से मार दूंगा, कहकर- पति ने युव क पर किया कुल्हाड़ी से वार

Crime News: मामला गंभीर और अजमानतीय है, अत: आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कोंडागांवApr 23, 2025 / 01:12 pm

Laxmi Vishwakarma

तू मेरी पत्नी से क्यों बात करता है.. आज तुझे जान से मार दूंगा, कहकर- पति ने युव​क पर किया कुल्हाड़ी से वार
Crime News: थाना फरसगांव अंतर्गत ग्राम नालाझर में एक व्यक्ति पर टंगिया से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लोहे का टंगिया भी बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नालाझर निवासी सुक्कुराम नेताम (40 वर्ष) ने 20 अप्रैल 2025 को थाना फरसगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह करीब 8:00 बजे उसका भाई सोनाधर नेताम मोहल्ले में ही लच्छुराम नेताम की पत्नी से बातचीत कर रहा था।

Crime News: पति ने युवक के सिर पर किया जानलेवा हमला

इसी बात पर लच्छुराम नेताम नाराज़ हो गया और विवाद करने लगा। विवाद के बाद जब सोनाधर पास ही स्थित फुलबती सोरी के घर के सामने बरामदे में बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी लच्छुराम नेताम पीछे से दौड़ते हुए आया और ’’तू मेरी पत्नी से क्यों बात करता है, आज तुझे जान से मार दूंगा’’ कहते हुए पास में रखा लोहे का टंगिया उठाकर सोनाधर के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: 40 वर्षीय महिला के साथ ऐसा कांड कर फरार हुआ शख्स, जांच में जुटी पुलिस…

आरोपी गिरफ्तार

Crime News: इस हमले में सोनाधर गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के निर्देश पर एसडीओपी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी लच्छुराम नेताम (उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम गिरोला) को 21 अप्रैल 2025 को सुबह 10:06 बजे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टंगिया भी जब्त किया है। चूंकि मामला गंभीर और अजमानतीय है, अत: आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस सफल कार्रवाई में संजय सिन्दे, पिताम्बर कठार, भूपेन्द्र साहू, दीपक हलधर एवं अजरंग बघेल की विशेष भूमिका रही।

Hindi News / Kondagaon / तू मेरी पत्नी से क्यों बात करता है.. आज तुझे जान से मार दूंगा, कहकर- पति ने युव क पर किया कुल्हाड़ी से वार

ट्रेंडिंग वीडियो