Crime News: पति ने युवक के सिर पर किया जानलेवा हमला
इसी बात पर लच्छुराम नेताम नाराज़ हो गया और विवाद करने लगा।
विवाद के बाद जब सोनाधर पास ही स्थित फुलबती सोरी के घर के सामने बरामदे में बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी लच्छुराम नेताम पीछे से दौड़ते हुए आया और ’’तू मेरी पत्नी से क्यों बात करता है, आज तुझे जान से मार दूंगा’’ कहते हुए पास में रखा लोहे का टंगिया उठाकर सोनाधर के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार
Crime News: इस हमले में सोनाधर गंभीर रूप से घायल होकर
खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के निर्देश पर एसडीओपी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी लच्छुराम नेताम (उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम गिरोला) को 21 अप्रैल 2025 को सुबह 10:06 बजे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टंगिया भी जब्त किया है। चूंकि मामला गंभीर और अजमानतीय है, अत: आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस सफल कार्रवाई में संजय सिन्दे, पिताम्बर कठार, भूपेन्द्र साहू, दीपक हलधर एवं अजरंग बघेल की विशेष भूमिका रही।