scriptPatrika Harit Pradesh: जरा हटके है ये किसान, हर जन्मदिन पर रोपते आ रहे हैं विभिन्न प्रजाति के पौधे, युवाओं के लिए मिसाल | Every birthday farmers have been planting different species of plants | Patrika News
कोंडागांव

Patrika Harit Pradesh: जरा हटके है ये किसान, हर जन्मदिन पर रोपते आ रहे हैं विभिन्न प्रजाति के पौधे, युवाओं के लिए मिसाल

Patrika Harit Pradesh: वैसे तो लोग अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए नई-नई तरकीब अपनाते हैं, लेकिन कोंडागांव जिले के युवा किसान रितेश पटेल जो विभिन्न संघ संगठनों से भी जुड़े हुए हैं।

कोंडागांवJul 10, 2025 / 12:40 pm

Khyati Parihar

जरा हटके है ये किसान (फोटो सोर्स- पत्रिका)

जरा हटके है ये किसान (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Patrika Harit Pradesh: वैसे तो लोग अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए नई-नई तरकीब अपनाते हैं, लेकिन कोंडागांव जिले के युवा किसान रितेश पटेल जो विभिन्न संघ संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। वे अपने जन्मदिन पर हर साल लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण बड़ी संख्या में करते आ रहे हैं। और आज उनके द्वारा वितरण किये गए व रोपे गये कई पेड़ फूल और फल देने भी लगे हैं।
उन्होंने बताया कि, इलाके में लगातार हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है जिसका असर आज नही तो कल देखने को मिलेगा और मानव जीवन के लिए काफी नुकसानदायक होगा इसलिए उन्होंने पिछले 15 वर्षों से लगातार लोगों को पर्यावरण बचाए रखने का संदेश देने के साथ ही हर साल बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजाति के पौधे वितरण करने के साथ ही स्वयं भी रोपते आ रहे हैं।
जरा हटके है ये किसान (फोटो सोर्स- पत्रिका)

जन्मदिन बना बहाना

रितेश पटेल कहते हैं कि, जन्मदिन तो केवल एक बहाना बन गया है मुझे इस कार्य को करने के लिए। मैं जन्मदिन आने के पूर्व ही हर साल विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधे एकत्रित कर जन्मदिन की सुबह से ही वितरण करने लग जाता हु। वे कहते हैं कि, मेरा जन्म जुलाई माह में हुआ जब बारिश होती रहती है और इस दौरान रोपे गये पौधे जल्द ही लग जाते।

Hindi News / Kondagaon / Patrika Harit Pradesh: जरा हटके है ये किसान, हर जन्मदिन पर रोपते आ रहे हैं विभिन्न प्रजाति के पौधे, युवाओं के लिए मिसाल

ट्रेंडिंग वीडियो