scriptबाप की जगह बेटा दे रहा स्कूल में सेवा, स्कूल प्रबंधन व जिम्मेदारों की मिलीभगत से इंकार नही… जानें पूरा मामला | Son is serving in school instead of his father | Patrika News
कोंडागांव

बाप की जगह बेटा दे रहा स्कूल में सेवा, स्कूल प्रबंधन व जिम्मेदारों की मिलीभगत से इंकार नही… जानें पूरा मामला

Kondagaon News: जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बाप की जगह बेटा तकरीबन साल भर से स्कूल में सेवा देता आ रहा है और उसकी बाकायदा वेतन भी हर माह निर्धारित समय पर निकल रही है।

कोंडागांवJul 07, 2025 / 01:31 pm

Khyati Parihar

बाप की जगह बेटा दे रहा स्कूल में सेवा (फोटो सोर्स- पत्रिका)

बाप की जगह बेटा दे रहा स्कूल में सेवा (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बाप की जगह बेटा तकरीबन साल भर से स्कूल में सेवा देता आ रहा है और उसकी बाकायदा वेतन भी हर माह निर्धारित समय पर निकल रही है। हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर ग्राम चिलपुटी के हायर सेकेंडरी स्कूल की जहां पदस्थ प्यून का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते उनका बेटा उनकी जगह रोजाना स्कूल में सेवा देने पहुच रहा है।
शायद जिम्मेदारों को ऐसा लगा होगा कि, बाप की जगह जब बेटा उनके काम की पूर्ति कर रहा है तो क्यों ना उनका पूरा वेतन हर माह निकल ही लिया जाए।भले ही शासकीय दस्तावेजों में श्यामलाल रोजाना स्कूल पहुंच रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनका बेटा उनकी जगह स्कूल में सेवा दे रहा है। जिस विद्यालय से बच्चों को ज्ञान परोसा जा रहा है उसी विद्या के मंदिर से इस तरह से धोखाधड़ी उचित नही है।

आखिर अनुमति कैसी मिली

समझ से परे यह है कि, बाप की जगह बेटे से सेवा लेने की अनुमति आखिर स्थानीय स्कूल प्रबंधन को कैसे और किसने दे दी। क्या स्थानीय स्कूल प्रबंधन ने अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं दी या फिर उन्हें अंधेरे में रखे रहा और तो और स्कूलों की जांच में जाने वाले अधिकारियों ने भी कभी इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया। खैर यह तो जांच का विषय है और जांच के बाद ही इस मामले की पूरी पिक्चर सामने आएगी।
आपके माध्यम से सूचना मिली है इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। – चित्रकांत चार्ली ठाकुर, अपर कलेक्टर

Hindi News / Kondagaon / बाप की जगह बेटा दे रहा स्कूल में सेवा, स्कूल प्रबंधन व जिम्मेदारों की मिलीभगत से इंकार नही… जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो