scriptकल छुट्टी के दिन भी खुलेंगे बैंक, लेकिन नहीं होंगे ग्राहकों के काम, आखिर ऐसा क्यों? | Banks open tomorrow holiday, customers' work done | Patrika News
कोरबा

कल छुट्टी के दिन भी खुलेंगे बैंक, लेकिन नहीं होंगे ग्राहकों के काम, आखिर ऐसा क्यों?

Bank Holiday Cancelled: कोरबा जिले में वित्तीय वर्ष समाप्ति के आखिरी दिन राष्ट्रीय और निजी बैंक खुलेंगे। ग्राहकों के काम नहीं होंगे, बल्कि सरकारी कामकाज ही पूरे किए जाएंगे।

कोरबाMar 30, 2025 / 01:08 pm

Shradha Jaiswal

कल छुट्टी के दिन भी खुलेंगे बैंक, लेकिन नहीं होंगे ग्राहकों के काम, आखिर ऐसा क्यों?
Bank Holiday Cancelled: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वित्तीय वर्ष समाप्ति के आखिरी दिन राष्ट्रीय और निजी बैंक खुलेंगे। लेकिन इस दिन ग्राहकों के काम नहीं होंगे, बल्कि सरकारी कामकाज ही पूरे किए जाएंगे। सरकार के कोष में जमा होने वाले धन बैंक जमा लेंगे। साल के ख़तम होने से बेंको का काम भाड़ गया है जिसके चलते कल के दिन बैंक खुले तो रहेंगे पर काम सिर्फ बैंको के होंगे, ग्राहकों के काम नहीं होंगे।

संबंधित खबरें

Bank Holiday Cancelled: कल खुलेंगे बैंक, लेकिन नहीं होंगे काम

दरअसल वित्तीय वर्ष सोमवार समाप्त हो रहा है। इसके पहले शनिवार को शहर के सभी बैंकों में सामान्य दिनों के तरह की कामकाज हुआ। बैंकों के अलावा बीमा कंपनियों के दतर भी खुले। नगर निगम ने भी सभी जोन कार्यालयों में अपना काउंटर खोल कर रखा था। ताकि लोगों को टैक्स जमा करने में परेशानी नहीं हो।
आपको बता दें कि 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन है। क्लोजिंग डे के चलते बैंक खुलेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को एक सर्कुलर भेजकर बताया है कि सरकारी लेन-देन के निपटारे के लिए 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे। हालांकि, इस मौके पर कस्टमर्स के लिए आम बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

Hindi News / Korba / कल छुट्टी के दिन भी खुलेंगे बैंक, लेकिन नहीं होंगे ग्राहकों के काम, आखिर ऐसा क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो