CG News: इस हालत में मिला शव
बालकोनगर के परासाभाठा इलाके में रहने वाला अविनाश कुमार उम्र 17 वर्ष शुक्रवार को चार दोस्तों के साथ हसदेव नहर में स्नान करने पहुंचा था। नहर में
स्नान के दौरान अविनाश नहर के तेज बहाव में बह गया था। तब से अविनाश की तलाश जारी थी। बताया जाता है कि शनिवार सुबह पिता प्रेम बहादुर अपने पुत्र अविनाश के शव को घटनास्थल के आसपास तलाश रहे थे। तभी उन्हें पानी में शव दिखाई दिया।
नहर में रबी फसल के लिए छोड़ा गया पानी
CG News: सीएसईबी पुलिस चौकी को अवगत कराया गया। शव को बाहर निकाला गया। घटना से नाराज स्थानीय लोगाें ने कुछ देर तक परसाभाठा के पास चक्काजाम किया। इधर पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर परिवार का बयान दर्ज किया गया है। इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि नहर में
रबी फसल के लिए पानी छोड़ा गया है। हसदवे दायी और बायी तट में पानी का प्रवाह बहुत अधिक है। इसमें स्नान करना जोखिम भरा हो सकता है।