scriptCG News: नहर में बहे नाबालिग का इस हाल में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी… | CG News: Dead body of a minor found floating in a canal | Patrika News
कोरबा

CG News: नहर में बहे नाबालिग का इस हाल में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी…

CG News: नहर के पानी में अचानक बहे नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नहर में स्नान के दौरान तेज बहाव के चलते नाबालिग बह गया था, जिसकी तलाश जारी थी।

कोरबाMar 30, 2025 / 04:27 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: नहर में बहे नाबालिग का इस हाल में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी...
CG News: नगर निगम कोहड़िया स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट के करीब हसदेव बायी तट नहर में बहे नाबालिग लड़के का शव घटना के दो दिन बाद बरामद हो गया है। शनिवार सुबह नहर के पानी में शव दिखा। घटना की जानकारी परिवार के लोगाें को दी गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

CG News: इस हालत में मिला शव

बालकोनगर के परासाभाठा इलाके में रहने वाला अविनाश कुमार उम्र 17 वर्ष शुक्रवार को चार दोस्तों के साथ हसदेव नहर में स्नान करने पहुंचा था। नहर में स्नान के दौरान अविनाश नहर के तेज बहाव में बह गया था। तब से अविनाश की तलाश जारी थी। बताया जाता है कि शनिवार सुबह पिता प्रेम बहादुर अपने पुत्र अविनाश के शव को घटनास्थल के आसपास तलाश रहे थे। तभी उन्हें पानी में शव दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें

CG Gangrape: छत्तीसगढ़ में गैंगरेप, 6 युवक बाल खींच कर ले गए जंगल, घंटों तक चीख रही थी नाबालिग

नहर में रबी फसल के लिए छोड़ा गया पानी

CG News: सीएसईबी पुलिस चौकी को अवगत कराया गया। शव को बाहर निकाला गया। घटना से नाराज स्थानीय लोगाें ने कुछ देर तक परसाभाठा के पास चक्काजाम किया। इधर पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर परिवार का बयान दर्ज किया गया है। इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि नहर में रबी फसल के लिए पानी छोड़ा गया है। हसदवे दायी और बायी तट में पानी का प्रवाह बहुत अधिक है। इसमें स्नान करना जोखिम भरा हो सकता है।

Hindi News / Korba / CG News: नहर में बहे नाबालिग का इस हाल में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी…

ट्रेंडिंग वीडियो