scriptRajasthan News: जाम ने ले ली 3 साल के मासूम की जान, रास्ता मांगने के लिए रोते-बिलखते रहे परिजन, ड्राइवरों का नहीं पसीजा दिल | 3 Year Old Patient Stuck In Traffic For 1 Hour Died In Massive Traffic Jam At Dara Naal On National Highway-52 Kota | Patrika News
कोटा

Rajasthan News: जाम ने ले ली 3 साल के मासूम की जान, रास्ता मांगने के लिए रोते-बिलखते रहे परिजन, ड्राइवरों का नहीं पसीजा दिल

Kota News: करीब 1 घंटे तक जाम में फंसे परिजन अपनी गाड़ी के लिए रोते-बिलखते हुए रास्ता मांगते रहे। उन्होंने अन्य वाहन चालकों से गुहार लगाई, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा।

कोटाFeb 24, 2025 / 01:51 pm

Akshita Deora

3 Year Old Patient Died In Traffic Jam: राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर दरा नाल में लगने वाले भीषण जाम ने एक मासूम की जान ले ली। भटवाड़ा निवासी पप्पू लाल कुम्हार अपने तीन साल के बीमार बेटे को इलाज के लिए कोटा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में जाम के कारण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके, जिससे बच्चे ने दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

दरअसल रात करीब 8 बजे पप्पू लाल अपने बीमार बेटे को कोटा अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन अमझार पुलिया से लेकर सुंदरपुरा चौक तक वाहनों की लंबी कतार में फंस गए। करीब 1 घंटे तक जाम में फंसे परिजन अपनी गाड़ी के लिए रोते-बिलखते हुए रास्ता मांगते रहे। उन्होंने अन्य वाहन चालकों से गुहार लगाई, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। जाम के कारण गाड़ी धीरे-धीरे ही आगे बढ़ सकी और जब तक वे अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/jhalawar-news/father-crying-with-roti-son-eating-fell-into-borewell-jhalawar-news-update-of-5-year-old-boy-died-painful-19420329" target="_blank" rel="noreferrer noopener">बेटे की रोटी का निवाला लेकर बैठे रहे पिता, 15 घंटे बाद कीचड़ में सना बोरवेल से निकला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दरा घाटी में जाम की वजहें

दरा घाटी में अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। जिसके कई कारण है।

  1. अव्यवस्थित दिशा-निर्देश बोर्ड और बैनर – सड़क किनारे लगे विज्ञापन और पोस्टर वाहन चालकों को भ्रमित कर देते हैं, जिससे वे गलत दिशा में चले जाते हैं और ट्रैफिक बाधित होता है।
  2. भारी वाहनों की आवाजाही – इस क्षेत्र से भारी वाहनों का लगातार आना-जाना लगा रहता है, जिससे सड़क पर अव्यवस्था बढ़ जाती है और जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।

Hindi News / Kota / Rajasthan News: जाम ने ले ली 3 साल के मासूम की जान, रास्ता मांगने के लिए रोते-बिलखते रहे परिजन, ड्राइवरों का नहीं पसीजा दिल

ट्रेंडिंग वीडियो