2 साल पहले 33 करोड़ रुपए से राजस्थान में बनी थी ये सड़क, अब ऐसी हो गई हालत, हो रहे हादसे
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने चेचट से खेड़ारूद्धा स्टेट हाईवे 9ए पर 12 किलोमीटर सीसी सड़क का निर्माण करवाया था। निर्माण के दो वर्ष बाद ही इसमें दरारें आ गई हैं, जिससे राहगीर परेशान हो रहे हैं।
राजस्थान के कोटा में चेचट के खेडारुद्धा स्टेट हाईवे पर 2 साल पहले 33 करोड़ की लागत से बनाई गई सीसी सड़क पर बीच में बनी मोटी दरार वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क पर चलते समय दुपहिया वाहनों के पहिए इसमें फंसने से चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने चेचट से खेड़ारूद्धा स्टेट हाईवे 9ए पर 12 किलोमीटर सीसी सड़क का निर्माण करवाया था। निर्माण के दो वर्ष बाद ही फावा मोड़ से चित्तौड़गढ़ सीमा तक सीसी सड़क के मध्य में जगह-जगह पर 3 से 4 इंच चौड़ी एवं चार-पांच इंच गहरी दरारें आ गई हैं, जिससे राहगीर परेशान हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों के मोटरसाइकिल के टायर इनमें फंसने के कारण वह गिर जाते हैं।
यह वीडियो भी देखें
बड़ी दुर्घटना की आशंका
इस समस्या को लेकर पत्रिका ने पूर्व में भी समाचार प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशन के बाद संवेदक ने लीपापोती कर दरारों में डामर भर दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद ही दरारों की स्थिति फिर से ज्यों की त्यों हो गई। दरारों के कारण बड़ी दुर्घटना की आशंका है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी संवेदक से सड़क की सही तरीके से मरमत नहीं करवा पा रहे हैं।
खेडारुद्धा स्टेट हाइवे सीसी सड़क के बीच में पड़ी दरारों को भरवाने के लिए संवेदक को बोल दिया है। जल्द ही सड़क की दरारें भरवा दी जाएंगी।
रामकेश मीणा, अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रामगंजमंडी