जिले के डग थाना क्षेत्र के पालड़ा गांव में रविवार दोपहर खेत में खेलते समय पांच वर्षीय मासूम बालक करीब तीन सौ फीट खुले बोरवेल में गिर गया। वह 30 फीट की गहराई पर अटका हुआ है। मौके पर पहुंचे पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। बालक को गैस पाइप से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।
कैमरा डालकर अंदर देखा गया, तो बालक गड्डे में बैठा नजर आया। वह कोई हलचल नहीं कर रहा था। मौके पर मशीनें मंगवाकर खुदाई करवाई जा रही है। सूचना मिलने पर झालावाड़ से जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ और पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर मौके पर पहुंचे।
Hindi News / Kota / खेत में खेलते समय खुले बोरवेल में गिरा पांच साल का प्रहलाद