scriptफिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्राफ को किया तलब | Shahrukh Khan, Ajay Devgan, Tiger Shroff, Kota District Consumer Disputes Redressal Commission issued notice to three film actors | Patrika News
कोटा

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्राफ को किया तलब

कोटा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने पान मसाला कंपनी समेत तीनों फिल्म अभिनेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

कोटाFeb 22, 2025 / 07:00 pm

shailendra tiwari

Court
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कोटा ने पान मसाला का प्रचार-प्रसार करने वाले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्राफ व पान मसाला कंपनी के खिलाफ दायर प्रकरण को दर्ज कर इन्हें जवाब देने के लिए न्यायालय में तलब किया है।

संबंधित खबरें

कोटा के सामाजिक कार्यकर्ता इंदर मोहन सिंह हनी ने अपने अधिवक्ता विवेक नंदवाना के जरिए धारा 89 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत यह प्रकरण न्यायालय के समक्ष दायर करवाया। याचिका में बताया कि पान मसाला कंपनी की ओर से विमल पान मसाला में केसर होने का दावा करते हुए इन फिल्मी हस्तियों से प्रचार-प्रसार करवाया जाता है। इससे युवा वर्ग भ्रमित होता है। केसर का बाजार भाव ही लाखों रुपए प्रतिकिलो में है।
ऐसी स्थिति में इतनी कम दर पर विमल पान मसाला में केसर होने का भ्रमित प्रचार किया जाता है और इस संबंध में कोई पुख़्ता प्रमाण भी कंपनी की ओर से नहीं दिए गए हैं। अन्य चेतावनी इतने छोटे शब्दों में होती है कि उसे पढ़ा जाना संभव नहीं होता है। इस परिवाद पर आयोग के अध्यक्ष अनुराग गौतम और सदस्य विरेंद्र सिंह रावत ने चारों को नोटिस जारी कर 21 अप्रेल को व्यक्तिगत उपिस्थत होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Kota / फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्राफ को किया तलब

ट्रेंडिंग वीडियो