scriptलॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को कोर्ट में किया पेश, छावनी में बदला परिसर, दिया यह आदेश | Lawrence gang gangster Aditya Jain presented in Kuchaman court | Patrika News
कुचामन शहर

लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को कोर्ट में किया पेश, छावनी में बदला परिसर, दिया यह आदेश

लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर व कुचामन के निवासी आदित्य जैन को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली करवा दिया गया।

कुचामन शहरApr 05, 2025 / 04:29 pm

Kamlesh Sharma

tony aditya jain

tony aditya jain

कुचामन सिटी। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर व कुचामन के निवासी आदित्य जैन को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली करवा दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कार्मिकों को तैनात किया गया।

संबंधित खबरें

इससे पहले जयपुर से विशेष सुरक्षा के साथ लाए गए गैंगस्टर आदित्य को कुचामन पुलिस थाने में लाया गया, जहां आवश्यक प्रकिया पूर्ण की गई। इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं मुकदमा संख्या 403 में प्रोटेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तारी की अनुमति मांगी गई थी, जिस पर कोर्ट ने उसी वारंट के आधार पर गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए है।
यह भी पढ़ें

दुबई में कैसे धर दबोचा लॉरेंस गैंग का गुर्गा टोनी? सिंघम IPS दिनेश एमएन ने बताया पूरा प्लान

गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई गिरोह का सक्रिय सदस्य

एजीटीएफ के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि आदित्य जैन उर्फ टोनी गुजरात जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई तथा रोहित गोदारा की ओर से चलाए जा रहे जबरन वसूली गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जिसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न जिलों में अपहरण, बलात्कार, भयाक्रांत कर जबरन वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों के साथ ही जेल में बंद अपराधियों को अवैध रूप से मोबाइल व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने व नाम बदलकर फ्रॉड करने से संबंधित 7 प्रकरण दर्ज है।

कुचामन फिरौती प्रकरण का भी वांछित

कुचामन के 5 व्यापारियों से करोड़ों की रंगदारी वसूलने के मामले में भी वांछित आरोपियों की लिस्ट में आदित्य जैन उर्फ टोनी का नाम है। पुलिस के अनुसार मामले में कुचामन पुलिस ने पूर्व में शफीक खान, फहीम पठान, सोयब व सरफराज उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया था। वांछित आरोपियों की लिस्ट में आदित्य जैन उर्फ टोनी, रोहित गोदारा व विरेन्द्र चारण भी था।

Hindi News / Kuchaman City / लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य जैन को कोर्ट में किया पेश, छावनी में बदला परिसर, दिया यह आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो