scriptराजस्थान में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का खुलासा, अटारी बॉर्डर से राजस्थान-पंजाब में होती थी सप्लाई | Rajasthan Didwana-Kuchaman Drug Smuggler International Drug Racket Busted in 4 Smugglers Arrested | Patrika News
कुचामन शहर

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का खुलासा, अटारी बॉर्डर से राजस्थान-पंजाब में होती थी सप्लाई

Drug Smuggler: राजस्थान में डीडवाना पुलिस ने दुबई से संचालित अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है। तस्कर अमरजीत सिंह को पंजाब से डीडवाना पुलिस ने पकड़ा है।

कुचामन शहरJun 21, 2025 / 02:23 pm

Arvind Rao

Drug Smuggler

तस्कर गिरफ्तार (फोटो- डीडवाना पुलिस एक्स हैंडल)

Drug Smuggler: डीडवाना-कुचामन जिले में पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है। मामले में दुबई से जुड़े तस्कर अमरजीत सिंह को पंजाब गिरफ्तार किया है। डीडवाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गहन जांच के बाद यह कार्रवाई की है।

बता दें कि अब तक चार तस्करों को पकड़ा जा चुका है। इस नेटवर्क का संचालन दुबई से हो रहा था। अटारी बॉर्डर के रास्ते ड्रग्स की खेप भारत लाकर राजस्थान और पंजाब में सप्लाई होती थी।


यहां से चलता था ड्रग्स कारोबार


डीडवाना पुलिस ने मामले की जांच कर खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स नेटवर्क दुबई से चलता था। गिरफ्तार अमरजीत सिंह इस गिरोह का अहम हिस्सा था। दुबई के असगर अली के साथ मिलकर काम करता था। ये लोग अटारी बॉर्डर के जरिए हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ भारत में ले आते थे।
यह भी पढ़ें

इस जिले में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक तस्कर की मौत; एक घायल


स्थानीय तस्करों के जरिए बेचते थे


डीडवाना में मो. इलियास, अरबाज और आदिल नामक युवा स्थानीय तस्करों के जरिए राजस्थान और पंजाब में बेचते थे। इनका पूरा नेटवर्क करोड़ों रुपए की ड्रग्स तस्करी करता था। सोने की तस्करी में कम मुनाफा होने के कारण अमरजीत और असगर ने ड्रग्स का कारोबार शुरू किया। असगर दुबई से नेटवर्क को निर्देश देता था और अमरजीत अटारी बॉर्डर से ड्रग्स लेकर डीडवाना में इलियास को सप्लाई करता था।


पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई


डीडवाना पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। हाल ही में पुलिस ने अफीम की अवैध खेती और नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी थी। इस दौरान आदिल, अरबाज और इलियास को गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों की मदद से अमरजीत तक पहुंचने में पुलिस ने सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में AGTF की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से हो रही थी अवैध तस्करी; गैंग का सरगना गिरफ्तार


एसपी हनुमान प्रसाद ने क्या बताया


-पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
-अमरजीत से पूछताछ जारी है, पुलिस दुबई से संचालित इस तस्करी के और राज खोलने में जुटी हुई है।
-राजस्थान और पंजाब में इसके अपराधिक संबंधों की भी जांच की जा रही है।
-यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती का नतीजा है।

Hindi News / Kuchaman City / राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का खुलासा, अटारी बॉर्डर से राजस्थान-पंजाब में होती थी सप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो