scriptयूपी में युवती पर एसिड अटैक, नाकाम प्रेमी छत से अंदर घुसकर फेंका एसिड…पीड़िता की हालत गंभीर | Acid attack on a girl in UP, failed lover entered from the roof and threw acid…victim's condition is critical | Patrika News
कुशीनगर

यूपी में युवती पर एसिड अटैक, नाकाम प्रेमी छत से अंदर घुसकर फेंका एसिड…पीड़िता की हालत गंभीर

कुशीनगर में प्यार में नाकाम आशिक ने हड़कंप मचा दिया है। युवती की शादी की बात कहीं और चलने पर आवेश में आए सनकी आशिक ने युवती के घर में चोरी से घुस कर उस पर एसिड अटैक कर दिया।

कुशीनगरMar 25, 2025 / 12:19 am

anoop shukla

कुशीनगर जिले में हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां प्यार में नाकाम होने पर सनकी आशिक ने युवती पर एसिड फेंक दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से झुलस गई है। परिजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां स्थिति गंभीर देख पीड़िता को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Shravasti News: बेटी की डोली उठने से पहले उठी अर्थी, गम में बदल गई शादी की खुशियां मची चीख पुकार

छत के रास्ते नीचे कमरे में घुसकर सनकी युवक ने फेंका युवती पर एसिड

जानकारी के मुताबिक दुदही नगर पंचायत में चंदन भारती नामक युवक ने युवती पर एसिड फेंक दिया है । घटना उस समय हुई जब युवती अपने घर पर खाना बना रही थी। आरोपी युवक दूसरे के छत से अंदर घुसकर हमला किया। हमले में युवती का चेहरा और आंखें बुरी तरह झुलस गई है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कुशीनगर जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि युवक और युवती दोनों पड़ोसी है, युवती तीन बहनों में सबसे छोटी है जिसमें दो बहनों की शादी हो चुकी है। इसके भी शादी की बात लगभग फाइनल थी। एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने यह जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता के दो भाई हैं जबकि पिता काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी चल रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Kushinagar / यूपी में युवती पर एसिड अटैक, नाकाम प्रेमी छत से अंदर घुसकर फेंका एसिड…पीड़िता की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो