शनिवार की सुबह कुशीनगर पुलिस की कुबेरस्थान थानाक्षेत्र क्षेत्र के सेमरा हरदो कठकुइयां ढाला रोड के पास पशु तस्कर से मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
कुशीनगर•Mar 29, 2025 / 11:13 am•
anoop shukla
Hindi News / Kushinagar / ऑपरेशन लंगड़ा : पुलिस पर फायर कर भाग रहे पशु तस्कर को जवाबी फायरिंग में लगी गोली, मृत गौवंश बरामद