scriptयूपी में टोल प्लाजा पर अचानक चलने लगी लाठियां और बेल्ट…काफी देर तक मची रही अफरातफरी | Patrika News
कुशीनगर

यूपी में टोल प्लाजा पर अचानक चलने लगी लाठियां और बेल्ट…काफी देर तक मची रही अफरातफरी

सोमवार को कुशीनगर से सटे हेतिमपुर मुजहना टोल प्लाजा पर सोमवार की रात टोल टैक्स को लेकर दबंगो ने टोल कर्मियों से मारपीट की। टोल पर तोड़फोड़ भी की गई।

कुशीनगरMar 25, 2025 / 05:23 pm

anoop shukla

सोमवार को कुशीनगर जिले में देर शाम हाटा मुजहाना टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। एक लोकल ग्रामीण और टोल कर्मियों के बीच मारपीट हो गई। विवाद तब हुआ जब व्यक्ति ने स्थानीय होने के नाते टोल फ्री करने की मांग की, इस पर टोलकर्मियों ने आधार मांगा यही लोकल ग्रामीण को बुरा लग गया और दोनों ओर से बहस होने लगी और कुछ ही देर में ग्रामीणों और टोल कर्मियों में मारपीट शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें

एडवोकेट की हत्या: विकलांग ने बैसाखी से की वकील की पिटाई, उपचार के दौरान मौत

लोकल ग्रामीण से आधार मांगने पर हुआ विवाद

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि टोल कर्मी बार-बार स्थानीय लोगों से मारपीट करते हैं। आधार कार्ड दिखाने पर भी टोल फ्री नहीं करते। कुशीनगर से हाटा के बीच नेशनल हाईवे 28 पर हेतिमपुर टोल प्लाजा बना है। स्थानीय लोगों को जिला मुख्यालय जाने के लिए टोल टैक्स देना पड़ता है।जनप्रतिनिधियों की मांग पर आधार कार्ड दिखाने से टोल फ्री का प्रावधान है। लेकिन टोल कर्मी आधार कार्ड दिखाने के बाद भी पूछताछ करते हैं और मैनेजर से बात करने को कहते हैं। इसी कारण अक्सर विवाद होता रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को NHAI संज्ञान में ले नहीं तो किसी दिन बड़ी घटना भी हो सकती है। इधर टोल प्लाजा के मैनेजर अतुल सिंह ने ग्रामीणों पर भी विवाद करने का आरोप लगाया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद विवाद शांत कराया। पीड़ित टोल कर्मियों ने घटना की तहरीर कोतवाली हेतिमपुर में दी है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान में जुट गई हैं।

Hindi News / Kushinagar / यूपी में टोल प्लाजा पर अचानक चलने लगी लाठियां और बेल्ट…काफी देर तक मची रही अफरातफरी

ट्रेंडिंग वीडियो