आइए जानते हैं रेल टिकट से जुड़े वो 5 बड़े बदलाव जो जुलाई से लागू होने जा रहे हैं।
1. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP अनिवार्य
IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। जब कोई यात्री तत्काल कोटे के तहत टिकट बुक करने का प्रयास करेगा तो उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। जब तक यात्री इस OTP को सफलतापूर्वक वेरीफाई नहीं करता बुकिंग नहीं होगी। यह कदम टिकटिंग में पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि टिकट उसी व्यक्ति के लिए बुक हो जो वास्तव में यात्रा करना चाहता है।
2. IRCTC पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, गेस्ट बुकिंग नहीं चलेगी
अब तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिनका IRCTC पर पहले से रजिस्ट्रेशन हुआ हो। यानी यदि आपने वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन नहीं किया है तो आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। इस बदलाव का मकसद यह है कि हर टिकट एक वेरीफाई यूजर के अकाउंट से जुड़ा हो, जिससे फर्जीवाड़े और टिकट दलालों पर अंकुश लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें:
अब सिर्फ बोलना है और बुक हो जाएगी टिकट, IRCTC लाया कमाल का फीचर, जानिए कैसे करता है काम? 3. पहचान के लिए आधार या DigiLocker जरूरी
तत्काल टिकट बुकिंग को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए अब पहचान सत्यापन (आइडेंटिटी वेरिफिकेशन) भी जरूरी कर दिया गया है। यात्री को टिकट बुकिंग के दौरान आधार कार्ड या अन्य मान्य सरकारी पहचान पत्र को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा।
यह वेरिफिकेशन आधार कार्ड या डिजीलॉकर में उपलब्ध किसी भी सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से होगा। इससे हर यात्री की पहचान की पुष्टि होगी और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की संभावना घटेगी।
4. ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले बनेगा
पहले रेलवे का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले तैयार होता था। लेकिन अब इस प्रक्रिया में बदलाव करते हुए इसे 8 घंटे पहले तैयार करने का फैसला लिया गया है। इससे यात्रियों को अपनी सीट की स्थिति जानने में देरी नहीं होगी। खासतौर पर वो यात्री जिन्हें दूर-दराज से स्टेशन तक आना होता है, वे अपनी सीट कन्फर्मेशन की जानकारी पहले ही प्राप्त कर सकेंगे और अपनी यात्रा बेहतर तरीके से प्लान कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:
अब ट्रायल रूम जेब में! Google Doppl App से खुद पर ट्राई करें कोई भी ड्रेस, जानें कैसे करता है काम? 5. नॉन-AC और AC कोचों के किराये में मामूली बढ़ोतरी
ट्रेन के नॉन-एसी कोच के लिए किराया एक पैसे प्रति किमी व एसी क्लास के लिए दो पैसे प्रति किमी बढ़ेगा।
500 किमी तक लोकल व सामान्य सेकेंड क्लास के किराए में बदलाव नहीं होगा।
500 किमी से ज्यादा की सेकेंड क्लास यात्रा पर सिर्फ 0.5 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी होगी।
अब रिजर्वेशन चार्ट देखना भी हुआ आसान
रेलवे के इस फैसले के साथ-साथ अब आप रिजर्वेशन चार्ट को अपने मोबाइल फोन पर भी आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए न तो स्टेशन जाकर चार्ट ढूंढने की जरूरत है और न ही किसी कर्मचारी से पूछने की। बस आपको IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा। मोबाइल पर ऐसे देखें चार्ट फोन से रिजर्वेशन चार्ट देखने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें। सबसे पहले अपने फोन में IRCTC की ऐप या वेबसाइट खोलें। ‘ट्रेन’ या ‘टिकट’ सेक्शन में जाकर ‘चार्ट/वैकेंसी’ या ‘Reservation Chart’ विकल्प चुनें।
अब ट्रेन नंबर, बोर्डिंग स्टेशन और यात्रा की तारीख डालें। इसके बाद सिस्टम आपको दिखा देगा कि किस कोच में कौन-सी सीट खाली है और कौन-सी बुक हो चुकी है। आप चाहें तो किसी विशेष कोच या क्लास की भी जानकारी देख सकते हैं।
यह सुविधा यात्रियों को अपनी यात्रा बेहतर तरीके से प्लान करने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें:
आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं? जानें स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका