किन यूजर्स को मिलेगा फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन?
कुछ खास यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के JioHotstar सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। अगर आपके पास Disney+ Hotstar का एक्टिव सब्सक्रिप्शन है तो? अगर आप पहले से Disney+ Hotstar के किसी भी प्लान के सब्सक्राइबर हैं, तो आपका सब्सक्रिप्शन JioHotstar में ट्रांसफर हो जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सब्सक्रिप्शन उतने ही दिनों तक चलेगा जितने दिन आपके पुराने प्लान में बचे होंगे। एग्जांपल के लिए, अगर आपके पुराने Disney+ Hotstar प्लान की वैलिडिटी 18 दिन बची है, तो JioHotstar में भी आपको वही 18 दिन मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- Jio यूजर्स को झटका! 69 और 139 रुपये वाले प्लान में बड़ा बदलाव, जानें नया अपडेट अगर आपके पास JioCinema का एक्टिव सब्सक्रिप्शन है तो? अगर आपने JioCinema का मासिक (Monthly) या वार्षिक (Annual) सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है, तो वह भी JioHotstar में ट्रांसफर हो जाएगा और आपकी मौजूदा वैलिडिटी तक जारी रहेगा।
अगर आपने Disney+ Hotstar या JioCinema (Premium) को मोबाइल या ब्रॉडबैंड प्लान के साथ लिया है तो? यदि आपने अपने मोबाइल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ Disney+ Hotstar या JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है, तो वह JioHotstar में भी वैलिड रहेगा।
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy F06: सबसे सस्ता 5G फोन! 10,000 के बजट में आते हैं ये 5 बेस्ट ऑप्शन कैसे चेक करें कि आपको फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा या नहीं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके JioHotstar ऐप में लॉगिन करें। अगर आपका कोई भी एक्टिव सब्सक्रिप्शन (Disney+ Hotstar या JioCinema) पहले से मौजूद है, तो ऐप आपको नोटिफिकेशन के जरिए बताएगा कि आपका प्लान कितने दिनों तक वैलिड रहेगा।
JioCinema का ऑटोपे सब्सक्रिप्शन होगा कैंसिल
एक और जरूरी जानकारी यह है कि Jio अब JioCinema के मौजूदा ऑटोपे सब्सक्रिप्शन को बंद कर रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर आपने JioCinema का सब्सक्रिप्शन लिया था, तो अब आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन जब आपका मौजूदा प्लान खत्म हो जाएगा, तो आपको JioHotstar का नया सब्सक्रिप्शन लेना होगा ताकि आप इस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देख सकें।