Baba Vanga Facts: बाबा वेंगा से जुड़े तथ्य जानिए
1- बाबा वेंगा का असली नाम2- बाबा वेंगा के अंधापन का कारण
3- बाबा वेंगा स्त्री थे या पुरुष?
4- बाबा वेंगा की मौत कैसे हुई?
बाबा वेंगा का असली नाम (Baba Vanga Real Name)
Vangeliya Pandeva Gushterova AKA Baba Vanga: इंटरनेट पर हमें बाबा वेंगा नाम ही पढ़ने को मिलता है। ये नाम इतना प्रचलित है कि इनका असली नाम शायद ही कोई जानता हो। मगर आप ये जान लें कि बाबा वेंगा ये असली नाम नहीं है। इनका रियल नेम है वांगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova).बाबा वेंगा के अंधापन का कारण (Why was Baba Vanga blind)
Why Baba Vanga Blind: बाबा वेंगा का नाम सामने आते ही इनकी वही तस्वीर सामने आती है जिसमें उनकी आंखें नहीं हैं। लेकिन, क्या आप इनके अंधापन का कारण जानना चाहेंगे। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बाबा वेंगा जन्म से ही अंधे थे। लेकिन आंख ना होकर भी वो दुनिया समझ पाते थे और वो मानव सेवा करते थे। साथ ही उन्होंने भविष्य को भी भविष्यवक्ता की तरह देखकर हमें काफी कुछ बताया।बाबा वेंगा स्त्री थे या पुरुष?
