scriptHoli 2025: होली के बाद स्किन को दें खास ट्रीटमेंट, ट्राई करें ये 4 होममेड फेस पैक | 5 Homemade Face Masks That Can Help You Repair Your Skin Post Holi 2025 | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Holi 2025: होली के बाद स्किन को दें खास ट्रीटमेंट, ट्राई करें ये 4 होममेड फेस पैक

Holi 2025: होली के बाद स्किन केयर पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। केमिकल बेस्ड क्रीम या प्रोडक्ट्स की बजाय आप होममेड फेस पैक का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा को नेचुरली हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं।

भारतMar 06, 2025 / 11:29 am

Nisha Bharti

Holi 2025

Holi 2025

Homemade Face Masks: होली का त्योहार रंगों, मस्ती और खुशियों से भरपूर होता है। लेकिन त्योहार की मस्ती में हमारी स्किन को काफी नुकसान हो सकते है। होली के रंगों में केमिकल्स होते हैं, जो स्किन को ड्राय बना सकते है, रैशेज और खुजली पैदा कर सकते हैं। कई बार चेहरे की नमी खत्म हो जाती है, जिससे त्वचा बेजान और रूखी लगने लगती है।

संबंधित खबरें

ऐसे में आपको अपनी त्वचा को खास ट्रीटमेंट देने की जरूरत होती है। केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स की बजाय अगर आप होममेड फेस पैक ट्राई करेंगे तो आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करेगी और हेल्दी बनी रहेगी। आइए जानते हैं, इन 4 आसान और असरदार फेस पैक के बारे में, जो होली के बाद (Holi 2025) आपकी त्वचा को रिफ्रेश कर देंगे।

1. दही और बेसन फेस पैक

दही और बेसन फेस पैक
दही और बेसन फेस पैक
होली के रंगों से स्किन पर मौजूद गंदगी और केमिकल्स को हटाने के लिए दही और बेसन का फेस पैक बेस्ट (Homemade Face Masks) होता है। बेसन एक नैचुरल क्लेंजर की तरह काम करता है और दही त्वचा को हाइड्रेट करके उसे सॉफ्ट बनाता है।
ऐसे बनाएं ये फेस पैक:

1.इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच बेसन लें।

2. उसके बाद 1 चम्मच दही और कुछ बूंदें शहद मिला लें।

3. इतना करने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें और हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: होली के रंगों से स्किन हो सकती है डैमेज, इन घरेलू उपायों से करें देखभाल

2. एलोवेरा और गुलाब जल फेस पैक

एलोवेरा और गुलाब जल फेस पैक
एलोवेरा और गुलाब जल फेस पैक
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है और होली के रंगों से जलन, खुजली या रैशेज हो गए हैं तो यह फेस पैक आपकी त्वचा को ठंडक देने में मदद करेगा।
ऐसे बनाएं ये फेस पैक:

1. इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें।

2. उसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिला लें।

3 इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

3. हल्दी और दूध फेस पैक

होली के बाद स्किन पर जलन और खुजली की समस्या आम होती है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं। दूध त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और खोई हुई नमी वापस लाने में सहायक होता है।
ऐसे बनाएं ये फेस पैक:

1.हल्दी और दूध फेस पैक बनाने के लिए आप पहले 1 चुटकी हल्दी लें।

2. इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिला लें।

3. इतना करने के बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
यह भी पढ़ें: होली में केमिकल रंगों से बालों को हो सकता है नुकसान, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

4. शहद और नींबू फेस पैक

होली के बाद कई लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ड्राय हो जाती है, जिससे उसमें खिंचाव महसूस होता है। ऐसे में शहद और नींबू का फेस पैक सबसे अच्छा उपाय होता है।
ऐसे बनाएं ये फेस पैक:

1. इसे बनाने के लिए आप 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें।

2. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Holi 2025: होली के बाद स्किन को दें खास ट्रीटमेंट, ट्राई करें ये 4 होममेड फेस पैक

ट्रेंडिंग वीडियो