scriptHoli 2025: होली में मिठाई खाने के बाद वजन बढ़ने की टेंशन है तो अपनाएं ये डाइट टिप्स | Holi 2025 Diet Tips how to control your weight after eating sweets on Holi 2025 then follow these diet tips | Patrika News
लाइफस्टाइल

Holi 2025: होली में मिठाई खाने के बाद वजन बढ़ने की टेंशन है तो अपनाएं ये डाइट टिप्स

Holi 2025 Diet Tips: होली का मजा मिठाइयों के बिना अधूरा लगता है, लेकिन अगर सही डाइट प्लान अपनाया जाए तो वजन बढ़ने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हल्का और बैलेंस्ड खाना, ज्यादा पानी साथ ही एक्सरसाइज करने से आप अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं। तो इस बार होली को खुलकर एंजॉय करें और उसके बाद अपनी हेल्थ का भी ध्यान रखें।

भारतMar 11, 2025 / 01:01 pm

Nisha Bharti

Holi 2025 Diet Tips

Holi 2025 Diet Tips

Holi 2025 Diet Tips: होली के मौके पर मिठाइयों और तली-भुनी चीजों का आनंद लेना तो बनता है, लेकिन उसके बाद वजन बढ़ने की चिंता भी सताने लगती है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि त्योहार के बाद वजन कैसे कंट्रोल करें तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान डाइट प्लान अपनाकर आप बिना किसी परेशानी के अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं, कैसे आप होली के पहले और बाद में खुद को हेल्दी बनाएं रख सकते है।

1. मिठाइयों के बाद डिटॉक्स ड्रिंक लें

Detox Drink After Holi Festival
Detox Drink After Holi Festival
    होली में मीठा और तला-भुना खाने से शरीर में टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, जिससे वजन बढ़ने और पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में होली के बाद डिटॉक्स ड्रिंक लेना बहुत फायदेमंद होता है। आप सुबह गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पी सकते हैं, जिससे शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलेंगे और मेटाबॉलिज्म तेज होगा। इसके अलावा अदरक, पुदीना और खीरे का डिटॉक्स वॉटर भी पाचन को दुरुस्त रखता है।
    यह भी पढ़ें: होली के बाद स्किन को दें खास ट्रीटमेंट, ट्राई करें ये 4 होममेड फेस पैक

    2. हल्का और बैलेंस्ड नाश्ता करें

      होली के बाद पेट की सफाई और पाचन क्रिया को सुधारने के लिए हल्का और हेल्दी नाश्ता करना बहुत जरूरी है। सुबह के नाश्ते में आप ओट्स, दलिया या मल्टीग्रेन पराठा खाएं, जिससे शरीर को जरूरी पोषण मिलेगा और दिनभर एनर्जी बनी रहेगी। दही के साथ ताजे फल खाने से पाचन सुधरता है और शरीर को प्रोटीन और विटामिन्स मिलते हैं। अगर त्योहार में तला-भुना ज्यादा खा लिया है तो ब्रेकफास्ट में अंकुरित अनाज और सूप को शामिल करें, जिससे पेट हल्का रहेगा और शरीर डीटॉक्स होगा।

      3. खूब पानी पिएं

        त्योहार में मिठाइयों और मसालेदार खाने के कारण शरीर में टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, जिसे बाहर निकालने के लिए ज्यादा पानी पीना जरूरी है। रोज कम से कम 8-10 गिलास पानी पीने से पाचन सही रहेगा और वजन कंट्रोल में रहेगा। साथ ही फाइबर युक्त चीजें सलाद, हरी सब्जियां और फल को अपने खाने में शामिल कर सकते हैं। आप चाहे तो नारियल पानी और छाछ पी सकते हैं, इससे बॉडी हाइड्रेट रहती है और पाचन तंत्र मजबूत होता है।
        यह भी पढ़ें: होली से पहले और बाद में अपने स्किन और बालों को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये 10 आसान टिप्स

        4. होली के बाद एक्सरसाइज और वॉक को बढ़ाएं

          होली के दौरान अक्सर लोग एक्सरसाइज करना भूल जाते हैं, जिससे शरीर में कैलोरी ज्यादा स्टोर हो जाती है। लेकिन चिंता मत कीजिए, होली के बाद अपनी फिजिकल एक्टिविटी को फिर से बढ़ाकर आप आसानी से बैलेंस बना सकते हैं। रोज कम से कम 30-40 मिनट वॉक करें, जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही रहेगा और कैलोरी बर्न होगी। इसके अलावा योग और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करने से शरीर लचीला और एक्टिव बना रहेगा।

          5. मीठे की क्रेविंग को कंट्रोल करें

            होली के बाद भी मीठा खाने की इच्छा बनी रहती है, लेकिन इसे कंट्रोल करना जरूरी है ताकि वजन न बढ़े। इसके लिए हेल्दी ऑप्शन अपनाएं, जैसे कि चीनी की जगह गुड़ या शहद का इस्तेमाल करें। अगर मीठा खाने की बहुत ज्यादा इच्छा हो तो ड्राई फ्रूट्स या डार्क चॉकलेट खाएं। जो हेल्दी होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होती हैं।

            Hindi News / Lifestyle News / Holi 2025: होली में मिठाई खाने के बाद वजन बढ़ने की टेंशन है तो अपनाएं ये डाइट टिप्स

            ट्रेंडिंग वीडियो