scriptChia And Fenugreek Water: वजन घटाने में कौन ज्यादा असरदार चिया सीड्स या मेथी का पानी? जानिए यहां | Which is more effective for weight loss Chia And Fenugreek Water | Patrika News
लाइफस्टाइल

Chia And Fenugreek Water: वजन घटाने में कौन ज्यादा असरदार चिया सीड्स या मेथी का पानी? जानिए यहां

Chia And Fenugreek Water: चिया सीड्स और मेथी दोनों ही वजन घटाने में मददगार माने जाते हैं, लेकिन कौन-सा है ज्यादा असरदार? जानिए दोनों के फायदे, इस्तेमाल का तरीका और आपके लिए बेहतर विकल्प कौन-सा हो सकता है।

भारतMay 19, 2025 / 06:59 pm

Nisha Bharti

Chia And Fenugreek Water

Chia And Fenugreek Water

Chia And Fenugreek Water: आज के समय में फिट दिखना और स्वस्थ रहना हर किसी की पहली चाहत बन चुकी है। लोग जिम जाते हैं, डाइट फॉलो करते हैं और साथ ही घरेलू नुस्खों का भी सहारा लेते हैं। ऐसे में चिया सीड्स और मेथी का पानी दो ऐसे नाम हैं जो अक्सर वजन घटाने के लिए सबसे ज्यादा सुने जाते हैं। लेकिन जब दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो सवाल उठता है- आखिर किसका असर ज्यादा होता है? आइए जानते हैं दोनों के फायदे के बारे में।

चिया सीड्स से कैसे घटेगा वजन

चिया सीड्स पिछले कुछ सालों में काफी पॉपुलर हुए हैं, उन लोगों के बीच जो हेल्दी डाइट को लेकर जागरूक हैं। ये छोटे बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं। चिया सीड्स शरीर को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं, जिससे बहुत भूख नहीं लगती। इसके अलावा यह पाचन को सुधारने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में भी मदद करते हैं। रोज सुबह खाली पेट चिया सीड्स वाला पानी पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और वजन कंट्रोल में रहता है।
यह भी पढ़ें: Chia Vs Sabja Seeds: चिया और सब्जा सीड्स में क्या होता है अंतर, गर्मी में किसका सेवन है फायदेमंद?

मेथी का पानी कैसे करता है मदद

मेथी के दाने भारतीय रसोई में बहुत आम हैं, लेकिन इनके फायदे असाधारण हैं। जब बात वजन घटाने की हो तो मेथी का पानी एक सस्ता और कारगर उपाय माना जाता है। इसमें मौजूद सॉल्युबल फाइबर न सिर्फ भूख को कंट्रोल करता है, बल्कि शरीर की गंदगी बाहर निकालने में भी मदद करता है। साथ ही यह ब्लड शुगर को बैलेंस करता है जो वज़न बढ़ने की बड़ी वजहों में से एक है। जिन लोगों को डायजेशन या पेट फूलने की शिकायत होती है। उनके लिए यह बेहद फायदेमंद है।

चिया या मेथी?

अगर आप सोच में हैं कि चिया सीड्स लें या मेथी का पानी तो सबसे पहले अपनी बॉडी की ज़रूरत को समझिए। अगर आपको दिन में बार-बार भूख लगती है तो चिया सीड्स ज्यादा असर करेंगे क्योंकि ये फाइबर से भरपूर होते हैं और पेट को देर तक भरा रखते हैं। वहीं अगर आपकी परेशानी पाचन, गैस या ब्लड शुगर से जुड़ी है तो मेथी का पानी ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Lifestyle News / Chia And Fenugreek Water: वजन घटाने में कौन ज्यादा असरदार चिया सीड्स या मेथी का पानी? जानिए यहां

ट्रेंडिंग वीडियो