script38th National Games:फिक्सिंग प्रकरण में ताइक्वांडो से 18 रेफरी और 30 कोच हटाए | 38th National Games: 18 referees and 30 coaches removed from Taekwondo in fixing case | Patrika News
लखनऊ

38th National Games:फिक्सिंग प्रकरण में ताइक्वांडो से 18 रेफरी और 30 कोच हटाए

38th National Games:38वें नेशनल गेम्स में फिक्सिंग विवाद में बड़ी कार्रवाई हुई है। समिति ने नेशनल गेम्स के बीच से ही 18 रेफरी और 30 कोच को हटा दिया है। इससे पूर्व ताइक्वांडो के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन को हटाया गया था। उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे।

लखनऊFeb 06, 2025 / 07:24 am

Naveen Bhatt

18 referees and 30 coaches have been removed due to the fixing scandal in the ongoing National Games in Uttarakhand

38वें राष्ट्रीय खेलों के ताइक्वांडो में मैच फिक्सिंग प्रकरण सामने आया है

38th National Games: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के ताइक्वांडो में मैच फिक्सिंग का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। बीते तीन जनवरी को आचरण समिति ने ताइक्वांडो के डीओसी को हटा दिया था। डीओसी पर मेडल के लिए लाखों की सौदेबाजी का आरोप लगा था। नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरुआत से ही विवादों से घिर गई थी। इधर, बुधवार को हल्द्वानी पहुंच चुके 18 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के रेफरियों को अचानक बाहर कर दिया गया। साथ ही नेशनल गेम्स में पहुंच चुके 50 में से 30 कोच भी हटा दिए गए। इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। हटाए रेफरियों ने जीटीसीसी की चेयरपर्सन सुनैना कुमारी को शिकायती पत्र भेजकर कड़ी आपत्ति जताई है। उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स के ताइक्वांडो में फिक्सिंग का साया पड़ने से खलबली का माहौल है।इधर, ताइक्वांडो के डीओसी एस दिनेश  कुमार के मुताबिक रेफरी हटाने का अधिकार डीओसी को नहीं है। यह जीटीसीसी की ओर से किया गया है। राज्यों की स्टेट ओलंपिक संघ की ओर से रेफरी एवं कोच का नाम जीटीसीसी को भेजा जाना है। जीटीसीसी की मंजूरी मिलने के बाद ही उन्हें शामिल किया गया है।

मैच से पहले ही तय कर दिए थे परिणाम

38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फिक्सिंग का जिन्न बीते सोमवार को बाहर आया था। आरोप लगा था कि ताइक्वांडो निदेशक ने स्वर्ण पदक के लिए तीन लाख रुपये की डिमांड की थी। वहीं, रजत पदक के लिए दो लाख और कांस्य पदक के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई थी। करीब 10 भार वर्गों के परिणाम मैच से पहले ही तय कर दिए गए थे। शिकायत मिलते ही जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कार्रवाई करते हुए डीओसी को हटा दिया था। अब बुधवार को राष्ट्रीय खेलों के लिए देशभर से हल्द्वानी पहुंचे ताइक्वांडो इवेंट के 18 रेफरी और 30 कोच को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
ये भी पढ़ें-38th National Games:फिक्सिंग के आरोप में हटाए गए निदेशक, पदकों के लिए लाखों की सौदेबाजी

बड़ी कार्रवाई पर उठे सवाल

38वें राष्ट्रीय खेल में ताइक्वांडो में मचे बवाल के बीच खेल में दूसरे राज्यों से आए रेफरियों को हटाए जाने पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कोच और रेफरियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें हटाने के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई। जब हल्द्वानी पहुंच गए तब पता चला कि उन्हें पैनल से हटा दिया गया है। सभी रेफरियों को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पत्र मिला है। जिसके बाद ही वह यहां आए हैं। मगर उन्हें यहां पहुंचने के बाद बताया गया कि उनका नाम हटा दिया गया है। इस प्रकरण से कोच भी नाराज हैं।  

Hindi News / Lucknow / 38th National Games:फिक्सिंग प्रकरण में ताइक्वांडो से 18 रेफरी और 30 कोच हटाए

ट्रेंडिंग वीडियो