मैच से पहले ही तय कर दिए थे परिणाम
38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फिक्सिंग का जिन्न बीते सोमवार को बाहर आया था। आरोप लगा था कि ताइक्वांडो निदेशक ने स्वर्ण पदक के लिए तीन लाख रुपये की डिमांड की थी। वहीं, रजत पदक के लिए दो लाख और कांस्य पदक के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई थी। करीब 10 भार वर्गों के परिणाम मैच से पहले ही तय कर दिए गए थे। शिकायत मिलते ही जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कार्रवाई करते हुए डीओसी को हटा दिया था। अब बुधवार को राष्ट्रीय खेलों के लिए देशभर से हल्द्वानी पहुंचे ताइक्वांडो इवेंट के 18 रेफरी और 30 कोच को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ये भी पढ़ें-
38th National Games:फिक्सिंग के आरोप में हटाए गए निदेशक, पदकों के लिए लाखों की सौदेबाजी बड़ी कार्रवाई पर उठे सवाल
38वें राष्ट्रीय खेल में ताइक्वांडो में मचे बवाल के बीच खेल में दूसरे राज्यों से आए रेफरियों को हटाए जाने पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कोच और रेफरियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें हटाने के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई। जब हल्द्वानी पहुंच गए तब पता चला कि उन्हें पैनल से हटा दिया गया है। सभी रेफरियों को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पत्र मिला है। जिसके बाद ही वह यहां आए हैं। मगर उन्हें यहां पहुंचने के बाद बताया गया कि उनका नाम हटा दिया गया है। इस प्रकरण से कोच भी नाराज हैं।