गोल के लिए जूझता रहा उत्तराखंड
केरल के खिलाड़ी को गलत तरीके से रोकने पर दूसरा पीला कार्ड शैलेंद्र को मिला और रेड कार्ड के साथ शैलेंद्र नेगी एक्सट्रा टाइम में मैदान से बाहर हो गए। इससे उत्तराखंड को बड़ा झटका लगा। इसके बाद उत्तराखंड ने लगातार कई मूव बनाए, लेकिन खिलाड़ी उन्हें गोल में नहीं बदल सके। आखिरकार उत्तराखंड को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में दिल्ली ने असम को 2-1 के अंतर हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। ये भी पढ़ें-
Education Department News:52 शिक्षक और कार्मिक होंगे बर्खास्त, जारी हुआ अंतिम नोटिस दर्शकों की उमड़ी भीड़
38वें राष्ट्रीय खेलों में कोटद्वार से आए फुटबॉल कोच अरुण नेगी ने कहा कि प्रदेश में फुटबॉल तो कई जगह होता है। मगर हल्द्वानी जैसी भीड़ फुटबॉल के लिए पहली बार देखी है। यह उत्तराखंड में फुटबॉल के प्रति लोगों के प्यार को दर्शाता है। उत्तराखंड की टीम फाइनल में अच्छा खेली है। कुछ मौके चूके जरुर, लेकिन केरल की टीम भी शानदार रही है। उत्तराखंड में युवाओं में अधिक रुचि बढ़ेगी