scriptपरिवार की खाटू श्याम यात्रा बनी अंतिम सफर, एक ही परिवार की उठीं 5 अर्थियां, कफन में लिपटी नन्ही सी जान  | 5 People of Lucknow with same family died in Accident | Patrika News
लखनऊ

परिवार की खाटू श्याम यात्रा बनी अंतिम सफर, एक ही परिवार की उठीं 5 अर्थियां, कफन में लिपटी नन्ही सी जान 

Lucknow News: लखनऊ से खाटूश्याम के दर्शन के लिए राजस्थान आये परिवार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिवार के पांच सदस्यों की मौत के बाद सोमवार को एक ही घर से पांच सदस्यों की अर्थी उठी। घर के साथ-साथ आस-पड़ोस में भी मातम पसरा हुआ है। 

लखनऊApr 14, 2025 / 03:24 pm

ओम शर्मा

Lucknow
play icon image

Lucknow

Lucknow Accident News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से राजस्थान के खाटू श्याम के दर्शन के लिए आये परिवार की रविवार को जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार के दिन लखनऊ में एक ही परिवार से जब पांच अर्थियां निकली तो देखने वालों के रूह कांप गए। परिवार के साथ-साथ आस-पड़ोस में भी मातम पसर गया।

एक साथ उठीं पांच अर्थियां 

परिवार के हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान लखनऊ के बालागंज निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह (35), उनकी पत्नी प्रियांशी (30), पिता सत्य प्रकाश (60), मां रामा देवी (55) और छह महीने की मासूम बेटी के रूप में हुई है। जब इनकी अर्थियां उठीं तो प्रत्यक्षदर्शियों की आंखें नम हो गईं। 

ब्रांच मैनेजर थीं प्रियांशी 

हादसे के शिकार अभिषेक किन पत्नी प्रियांशी बैंक ऑफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक के पद पर थीं। अभिषेक खुद एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। उनकी हाल में ही शादी हुई थी। अभी 6 महीने की बेटी थी। बेटी का नामकरण नहीं हुआ था। परिवार के लोग उसे श्री कहकर बुलाते थे। 
यह भी पढ़ें

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: दादा-दादी, बेटा-बहू और पोती की मौके पर ही मौत, सामने आई हादसे की ये वजह

कफन में लिपटी नन्ही सी जान 

अभिषेक के बड़े भाई हिमांशु के साथ-साथ उनके चाचा चंद्रप्रकाश और परिजनों ने कापते हुए हाथों से अर्थियों को कंधा दिया। कफन में लिपटी हुई नन्ही सी मासूम बच्ची का शव देखकर हर किसी का रूह कांप गया।  शवों को ले जाने के लिए दो गाड़ियां मंगाई गई थीं — एक में अभिषेक और प्रियांशी के शव थे, जबकि दूसरी में उनके माता-पिता के। चारों शवों को हिमांशु ने मुखाग्नि दी। वहीं पास में मां की चिता के करीब मासूम श्री का शव लेकर उसके मामा खड़े थे। मां की चिता से थोड़ी दूरी पर श्री को उसके मामा और ताऊ ने नम आंखों से दफनाया।

Hindi News / Lucknow / परिवार की खाटू श्याम यात्रा बनी अंतिम सफर, एक ही परिवार की उठीं 5 अर्थियां, कफन में लिपटी नन्ही सी जान 

ट्रेंडिंग वीडियो