scriptएक ही गांव में 70 बच्चे बीमार, नहीं मिल पा रहा उपचार, मचा हड़कंप | 70 children fall ill in one village, unable to get treatment, create panic | Patrika News
लखनऊ

एक ही गांव में 70 बच्चे बीमार, नहीं मिल पा रहा उपचार, मचा हड़कंप

Poor Health Services:एक गांव में रहस्यमय तरीके से एक साथ 70 बच्चे बीमारी की चपेट में आ गए हैं। बीमार बच्चों को गांव में उपचार नहीं मिल पा रहा है। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

लखनऊFeb 01, 2025 / 09:14 am

Naveen Bhatt

70 children have fallen victim to the disease in Pothing village of Bageshwar district of Uttarakhand

बागेश्वर के पोथिंग गांव में करीब 70 बच्चे बीमारी की चपेट में हैं

Poor Health Services:एक गांव में एक साथ करीब 70 बच्चे बीमारी की चपेट में आ गए हैं। ये मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पोथिंग गांव का है। यहां पर इन दिनों बच्चों को अजीब सी बीमारी जकड़ रही है। इस गांव के करीब 70 बच्चे वायरल फीवर, और पेट से संबंधित बीमारी की जद में आ गए हैं। बच्चों में इस बीमारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रह है। लोगों के मुताबिक गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नहीं होने से इन बच्चों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने सीएचसी कपकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द बीमार बच्चों का इलाज करवाने की मांग की है। इस गांव में पांच प्राथमिक स्कूल और एक इंटर कॉलेज है। बीमार हुए सभी बच्चे अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते हैं।

गांव में नहीं है चिकित्सक

ग्रामीणों के मुताबिक पोथिंग गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो बन गया, लेकिन वहां अब तक चिकित्सक और फार्मासिस्ट के पद रिक्त हैं। अस्पताल में सुविधा नहीं होने के कारण छोटी बीमारी के उपचार के लिए भी लोगों को 20 किमी दूर सीएचसी कपकोट जाना पड़ता है। इस गांव में बच्चों लेकर बुर्जुग तक बदहाल स्वास्थ्य सेवा के चलते लाचार हैं।  
ये भी पढ़ें- विधायक समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, लाठीचार्ज, 400 लोगों पर मुकदमा  

स्वास्थ्य विभाग को भेजा पत्र

 निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य भूपेश गढ़िया के मुताबिक गांव में इस वक्त 70 बच्चे इस बीमारी की चपेट में हैं। कुछ बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत भी है। सीएचसी कपकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश घटियाल के मुताबिक पोथिंग गांव में बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली है। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम पोथिंग गांव भेजी जाएगी।

Hindi News / Lucknow / एक ही गांव में 70 बच्चे बीमार, नहीं मिल पा रहा उपचार, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो