scriptBaisakhi 2025: बैसाखी पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान – ‘धर्मांतरण पर रोक जरूरी | Baisakhi 2025: Sikhs Have Always Protected Nation and Faith with Valor: Yogi Adityanath | Patrika News
लखनऊ

Baisakhi 2025: बैसाखी पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान – ‘धर्मांतरण पर रोक जरूरी

Baisakhi 2025 Khalsa Panth: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैसाखी और खालसा पंथ की 325 वीं वर्षगांठ पर गुरुद्वारे में श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि सिखों ने हमेशा देश और धर्म की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने धर्मांतरण, युवाओं के पलायन और गुरु परंपरा के संरक्षण पर विशेष चिंता जताई।

लखनऊApr 13, 2025 / 07:05 pm

Ritesh Singh

बैसाखी पर्व पर मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ गुरुद्वारे में दी श्रद्धांजलि, खालसा पंथ की 325 वीं वर्षगांठ पर किया सिख समुदाय के योगदान का स्मरण…

Baisakhi2025 Khalsa Panth 325th anniversary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैसाखी पर्व और खालसा पंथ की स्थापना की 325 वीं वर्षगांठ के अवसर पर लखनऊ स्थित गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा 1699 में खालसा पंथ की स्थापना को धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।​
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में श्रमिकों की सेहत पर सरकार की नजर, रूटीन हेल्थ चेकअप अनिवार्य

मुख्यमंत्री ने कहा, “गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना कर ‘सकल जगत में खालसा पंथ जागे, जगे धर्म हिन्दू, सकल भंड भाजे’ का संदेश दिया। उनकी प्रेरणा से सिख समुदाय ने हर विपरीत परिस्थिति में अपने शौर्य और पराक्रम से देश और धर्म की रक्षा की है।”​
Baisakhi2025 Khalsa Panth 325th anniversary
उन्होंने गुरु नानक देव जी से शुरू हुई सिख परंपरा को विश्व में अनुपम बताया और कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के उपदेश आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने सिख समुदाय के योगदान को सराहा और कहा कि सिख जहां भी गए हैं, उन्होंने अपने जज्बे, संघर्ष, शौर्य और पराक्रम से अपना लोहा मनवाया है।​
यह भी पढ़ें

अंबेडकर जयंती से पहले यूपी पुलिस अलर्ट: DGP प्रशांत कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने तराई और पंजाब में हो रहे धर्मांतरण की घटनाओं पर चिंता जताई और कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने बिना भेदभाव के पंज प्यारे चुने थे। गुरुद्वारों में आज भी हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के लंगर मिलता है, फिर भी धर्मांतरण की घटनाएं हो रही हैं। इसे रोकने और इसके कारणों का निवारण करने की जरूरत है।​
Baisakhi2025 Khalsa Panth 325th anniversary
उन्होंने तराई क्षेत्र के सिख युवाओं के विदेश पलायन पर भी चिंता जताई और कहा कि सिख समुदाय ने मलेरिया प्रभावित इस क्षेत्र को उपजाऊ बनाया, लेकिन अब इसे और मजबूती देने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से गुरु परंपरा के उपदेशों का पालन कर पुरुषार्थ के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।​
यह भी पढ़ें

जय भीम पदयात्रा” को मिली उच्च शिक्षा मंत्री की हरी झंडी, संविधान और समरसता के संदेश से गूंजा लखनऊ 

मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास से हुई थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया।
Baisakhi2025 Khalsa Panth 325th anniversary
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश में भव्य आयोजन की योजना है। राज्य सरकार के स्तर पर क्या-क्या कार्यक्रम होने हैं, इसे लेकर प्रदेश की गुरुद्वारा कमेटी को व्यापक रूपरेखा तैयार करना चाहिए।

Hindi News / Lucknow / Baisakhi 2025: बैसाखी पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान – ‘धर्मांतरण पर रोक जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो