सीएम योगी ने क्या कहा ?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत है।
मिल्कीपुर की जीत पर क्या कहा ?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई! विजयी प्रत्याशी श्री चंद्रभानु पासवान जी को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन! जय श्री राम! दिल्ली की जीत पर क्या कहा ?
दिल्ली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में परिणाम आने के बाद सीएम योगी ने लिखा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव-2025 में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं दिल्ली की सुशासन प्रेमी देवतुल्य जनता-जनार्दन का अभिनंदन!