रोल पसंद नहीं आने पर रिफंड की गारंटी दी
पूर्व सीएम की बेटी आरुषि का आरोप है कि फिल्म निर्माताओं ने उनसे धोखाधड़ी की। उन्हें बताया गया था कि वह अपनी इच्छा से रोल की स्क्रिप्ट फाइनल कर सकती हैं। रोल पसंद नहीं आने पर उनके पांच करोड़ रुपये 15 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाने का भी झांसा दिया गया था। इसके बाद आरुषि ने एमओयू साइन कर लिया। झांसे में आकर आरुषि ने पिछले साल 10, 27, 30 अक्तूबर और 19 नवंबर को चार किस्तों में चार करोड़ रुपये दे दिए गए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने न तो काम दिया और न ही रुपये लौटाए। तब जाकर आरुषि को ठगी का एहसास हुआ। ये भी पढ़ें-
38th National Games:उत्तराखंड को हराकर केरल बना फुटबॉल चैंपियन, दिल्ली को कांस्य पदक फिल्म निर्माताओं ने भी लगाए आरोप
पूर्व सीएम की बेटी से चार करोड़ रुपये की ठगी का हाईप्रोफाइल मामला सामने आने से पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में आरुषि और फिल्म निर्माता वागला दंपति के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। वागला दंपति ने आरुषि पर आरोप लगाया है कि वह फिल्म में अपने किरदार को बढ़ाने का दबाव बना रही थीं। वहीं, आरुषि ने फिल्म निर्माता पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाए हैं। आरुषि के आरोपों के बाद फिल्म निर्माता वागला दंपति सामने आया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरुषि नई फिल्म के प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद से लगातार उनको परेशान कर रही थीं।