दोनों शिक्षक सस्पेंड
शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले दोनों शिक्षकों का वीडियो जिलाधिकारी आशीष भटगांई तक भी पहुंच गया था। उन्होंने वीडियो को संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक धीरज कुमार और महेश गुरुरानी को तत्काल निलंबित कर दिया। शराब पीकर आए दोनों शिक्षकों का बागेश्वर के मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन के निर्देश पर आनन-फानन से उप शिक्षा अधिकारी कपकोट चक्ष्युपति अवस्थी ने स्कूल पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र शामा में मेडिकल कराया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विभाग आगे की कार्यवाही करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें-
भाजपा जिलाध्यक्षों का चयन इसी माह, 25 फरवरी तक हो जाएंगे मंडल स्तर के चुनाव दूरस्थ गांव में है ये स्कूल
अभिभावकों के मुताबिक इस स्कूल में नौ बच्चे पढ़ते हैं। उन्हें पढ़ाने के लिए विभाग ने दो टीचर तैनात किए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों शिक्षक हर रोज शराब के नशे में धुत होकर ही स्कूल पहुंचते हैं। ये स्कूल तहसील मुख्यालय से करीब 52 किमी दूर है। यहां पर विभागीय छापेमारी की संभावना कम रहती है। इसी को देखते हुए दोनों शिक्षक आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं। इससे शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।