scriptLucknow Train Rush Kumbh: महाकुंभ 2025: वीकेंड पर ट्रेनों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 हजार से अधिक भक्त रवाना | Kumbh Mela 2025: Massive Rush of Devotees in Trains, Over 25,000 Pilgrims Head to Prayagraj | Patrika News
लखनऊ

Lucknow Train Rush Kumbh: महाकुंभ 2025: वीकेंड पर ट्रेनों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 हजार से अधिक भक्त रवाना

Lucknow Train Crowd : प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वीकेंड पर लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी संख्या में श्रद्धालु रवाना हुए। चारबाग रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि ट्रेनों के आरक्षित, महिला, दिव्यांग और लगेज कोच भी भर गए। कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें 6 घंटे तक लेट रहीं, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

लखनऊFeb 23, 2025 / 09:11 am

Ritesh Singh

विशेष और नियमित ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं, कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें 6 घंटे तक लेट

विशेष और नियमित ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं, कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें 6 घंटे तक लेट

Lucknow Railway Train Rush Kumbh Update: वीकेंड के मौके पर प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर हजारों श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच गए, जिससे प्लेटफार्मों पर अफरातफरी का माहौल बन गया। भीड़ इतनी अधिक थी कि ट्रेन के आरक्षित स्लीपर कोच, लगेज डिब्बे, महिला और दिव्यांग कोच भी श्रद्धालुओं से भर गए।
यह भी पढ़ें

 महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे का नया प्लान, फाफामऊ तक चलेंगी कई ट्रेनें

लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली दर्जनभर ट्रेनों में करीब 25 हजार श्रद्धालु रवाना हुए। गंगा गोमती एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस और प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु ट्रेन के अंदर ही नहीं बल्कि दरवाजों और पायदानों पर भी लटक कर यात्रा करते नजर आए।

नियमित ट्रेनों का हाल

शनिवार को सुबह से ही प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रमुख ट्रेनों की स्थिति कुछ इस प्रकार रही:

  • नौचंदी एक्सप्रेस: सहारनपुर से चलकर प्रयागराज जाने वाली इस ट्रेन में भारी भीड़ रही। चारबाग स्टेशन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रवाना हुए।
  • प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस: ट्रेन के सभी कोच श्रद्धालुओं से खचाखच भरे थे।
  • गंगा गोमती एक्सप्रेस: यह ट्रेन शाम 5:00 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी हो गई थी, लेकिन कई श्रद्धालु यार्ड से ही इसमें बैठ गए थे।
  • बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस: रात में चलने वाली इस ट्रेन में भी भारी भीड़ देखने को मिली।
लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़
Lavc57.107.100

कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन

श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे ने विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। ये ट्रेनें दिल्ली और लखनऊ से प्रयागराज के लिए चलाई गईं:
  • 04060 नई दिल्ली-फाफामऊ कुंभ स्पेशल
  • 04062 नई दिल्ली-फाफामऊ कुंभ स्पेशल
  • 04064 नई दिल्ली-फाफामऊ कुंभ स्पेशल
  • 04066 दिल्ली-फाफामऊ कुंभ स्पेशल
  • 04068 नई दिल्ली-फाफामऊ कुंभ स्पेशल
  • 04255 रिंग रेल ट्रेन
  • 00858 फाफामऊ-लखनऊ-गोंडा-मनकापुर-अयोध्या-प्रयाग रिंग रेल ट्रेन
  • 04201 आलमनगर-फाफामऊ स्पेशल
इन सभी ट्रेनों में भारी संख्या में श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे। भीड़ इतनी अधिक थी कि यात्रियों को बैठने की भी जगह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें

भारी भीड़ के कारण लखनऊ-प्रयागराज संगम समेत सात ट्रेनें निरस्त

6 घंटे तक लेट हुई कुंभ स्पेशल ट्रेनें, श्रद्धालुओं को परेशानी

रेलवे प्रशासन ने कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन इन ट्रेनों की लेटलतीफी ने श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी। शनिवार को दिल्ली और नई दिल्ली से चलने वाली कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें 3 से 6 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। समय से ट्रेनें न मिलने के कारण हजारों श्रद्धालुओं को चारबाग स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा।

लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर 28 फरवरी तक रद्द

प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ अधिक होने के कारण कई पैसेंजर ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है। 54254/54253 लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर ट्रेन को 21 से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा, लखनऊ मंडल की आठ जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें।
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा-2025: हाईस्कूल छात्रों के लिए खुलेगी विज्ञान चेतना हेल्पलाइन, विशेषज्ञ देंगे सफलता के टिप्स

श्रद्धालुओं की भीड़ पर रेलवे की रणनीति

  • रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए निम्नलिखित कदम उठा रहा है:
  • अतिरिक्त कोच: कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।
  • विशेष ट्रेनों का संचालन: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
  • आरपीएफ तैनाती: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को स्टेशनों और ट्रेनों में तैनात किया गया है।
  • अनाउंसमेंट और हेल्पडेस्क: चारबाग रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सहायता के लिए विशेष हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईओएस, सुरक्षा पर दिए निर्देश

प्रयागराज कुंभ में आस्था की लहर के बीच श्रद्धालुओं का हुजूम ट्रेनों में उमड़ पड़ा है। वीकेंड के चलते 25 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्जनभर ट्रेनों से लखनऊ से प्रयागराज रवाना हुए। हालांकि, ट्रेनों की भारी भीड़ और कुंभ स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई नए उपाय कर रहा है।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Train Rush Kumbh: महाकुंभ 2025: वीकेंड पर ट्रेनों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 हजार से अधिक भक्त रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो