‘इंडिया नहीं जीतेगी मैच’
IIT बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह ने इंडिया बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि यह मैच इंडिया नहीं जितेगी। उन्होंने कहा, “इस बार मैं पहले से बोल रहा हूं। इंडिया नहीं जीतेगी। चाहे विराट कोहली और सबको बोल दो वो अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा लें और आज जीत के दिखा दो। मैंने मना कर दिया अब नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। भगवान बड़ें हैं कि तुम बड़े हो, अब देखा जाएगा।”
कौन हैं ‘आईआईटी बाबा’?
‘आईआईटी बाबा’ का असली नाम अभय सिंह है और वह हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखते हैं। अभय ने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके साथ ही मास्टर ऑफ डिजाइनिंग और फोटोग्राफी का कोर्स भी किया। इसके बाद उन्होंने कनाडा की एक कंपनी में काम किया, जहां उनका सालाना पैकेज 36 लाख रुपये था। कोरोना महामारी के दौरान वह भारत लौट आए। इसके बाद उन्होंने अध्यात्म की तरफ रुख किया। 2017 में हारी थी इंडिया टीम
2025 से पहले चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में हुई थी, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार भिड़ी थीं। ग्रुप स्टेज में तो भारत को जीत मिली थी, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने अपना बदला ले लिया था। फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हरा दिया था।