scriptHaridwar Explosion:हरिद्वार में भीषण धमाका, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक संदिग्ध गिरफ्तार | Massive explosion in Haridwar, huge amount of explosives recovered, one suspect arrested | Patrika News
लखनऊ

Haridwar Explosion:हरिद्वार में भीषण धमाका, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक संदिग्ध गिरफ्तार

Haridwar Explosion:हरिद्वार आज जोरदार धमाके से धहल उठा। धमाके के कारण 300 मीटर दूरी पर स्थित दीवारें और जमीनें भी कांप उठी। विस्फोट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने एक गोदाम से भारी तादात में विस्फोटक बरामद किए हैं। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

लखनऊApr 14, 2025 / 07:17 pm

Naveen Bhatt

Massive explosion in Haridwar
Haridwar Explosion:हरिद्वार में आज भीषण धमाका हुआ है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के थाना पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव में स्थित एक शटरिंग सामग्री के गोदाम में सोमवार दोपहर  अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि 300 मीटर दूरी पर स्थित घरों की दीवारें और जमीन तक कांप उठी। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते तब तक धमाके की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके के कारण गोदाम के समीप उपलों के ढेर में भी आग लग गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से इस आग पर काबू पाया। धमाके के समय गोदाम के आसपास अधिक भीड़भाड़ नहीं थी, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। गोदाम के पास मौजूद दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस और घायल गए हैं। धमाके की सूचना पर पथरी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जांच के दौरान गोदाम से 41 बोरियां संदिग्ध विस्फोटक सामग्री गंधक और पोटाश बरामद होने से हड़कंप मच गया। ये दोनों रासायनिक पदार्थ विस्फोटक निर्माण में प्रयोग किए जाते हैं।

पहले भी बरामद हो चुके हैं विस्फोटक

जिस गोदाम में आज भीषण धमाका हुआ, वहां साल 2018 में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पकड़ी गई थी। आज धमाके की घटना सामने आने से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने गोदाम स्वामी शौकीन को हिरासत में ले लिया है। कई एजेंसियां शौकीन से अलग-अलग एंगल से पूछताछ में जुटी हुई हैं। साथ ही शौकीन के अन्य कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गोदाम में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किस उद्देश्य से रखी गई थी।  क्या इसके पीछे कोई आपराधिक मंशा जुड़ी हुई है। घायलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Hindi News / Lucknow / Haridwar Explosion:हरिद्वार में भीषण धमाका, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक संदिग्ध गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो