सिर्फ मायावती के निर्देशों का पालन होगा: आकाश आनंद
उन्होंने यह भी माना कि कुछ समय पहले उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट से पार्टी नेतृत्व आहत हुआ और इसी कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था। आकाश ने इस पर खेद जताते हुए कहा कि आगे से वे कोई भी राजनीतिक निर्णय अकेले नहीं लेंगे, बल्कि सिर्फ मायावती के निर्देशों का पालन करेंगे। साथ ही, उन्होंने पार्टी के वरिष्ठों और अनुभवी नेताओं के मार्गदर्शन को भी महत्व देने की बात कही। सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
अपने बयान में उन्होंने मायावती से निवेदन किया, “मैं आदरणीया बहन जी से अनुरोध करता हूं कि मेरी पिछली सभी गलतियों को क्षमा करते हुए मुझे दोबारा पार्टी में काम करने का अवसर दें। मैं वादा करता हूं कि भविष्य में कोई ऐसा कार्य नहीं करूंगा जिससे पार्टी की छवि या आदरणीया बहन जी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।”
क्या बसपा आकाश आनंद को देगी एक और मौका
गौरतलब है कि आकाश आनंद को कुछ समय पहले बसपा के सभी पदों से हटाया गया था। इसके बाद उन्होंने एक्स पर सफाई दी थी, जिससे मायावती असंतुष्ट रहीं और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। अब, सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए आकाश ने उम्मीद जताई है कि उन्हें एक और मौका मिलेगा। आकाश की यह पहल बसपा में संभावित सुलह की ओर संकेत कर रही है, लेकिन अंतिम निर्णय मायावती के हाथ में ही रहेगा। पार्टी के अंदरूनी समीकरणों को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें दोबारा शामिल किया जाता है या नहीं।