scriptहाईवे किनारे पलटा पेट्रोल टैंकर, हो रहा रिसाव, घर कराए खाली, फायर ब्रिगेड तैनात | Petrol tanker overturned on the highway, leaking, houses evacuated, fire brigade deployed | Patrika News
लखनऊ

हाईवे किनारे पलटा पेट्रोल टैंकर, हो रहा रिसाव, घर कराए खाली, फायर ब्रिगेड तैनात

Accident:पेट्रोल और डीजल से भरा एक टैंकर कमानी टूटने से अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में समा गया। हादसे में चालक और हेल्पर की जान बच गई, लेकिन टैंकर खाई में पलटने से पेट्रोल-डीजल के लगातार रिसाव होने से हड़कंप मचा हुआ। आसपास के घरों को खाली कराते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड तैनात कर दी गई है।

लखनऊFeb 04, 2025 / 06:17 am

Naveen Bhatt

Fire brigade has been deployed after petrol tanker overturned in Almora district of Uttarakhand

अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना में पेट्रोल टैंकर पलट गया

Accident:पेट्रोल-डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में समा गया। ये घटना उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना में अस्पताल के पास देर रात हुई है। बताया जा रहा है कि एक सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि में टैंकर पेटोल और डीजल लेकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। बाड़ेछीना के पास अचानक टैंकर की कमानी टूट गई। इससे टैंकर अनियंत्रित होकर बाड़ेछीना अस्पताल से नीचे गिर गया। करीब 20 मीटर खाई में समाने के बाद टैंकर पलट गया। चालक और हेल्पर ने बमुश्किल जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास से तमाम लोग मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन तब तक टैंकर से पेट्रोल-डीजल रिसाव शुरू हो गया था। रिसाव की जानकारी मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि टैंकर पलटने से डीजल-पेट्रोल का रिसाव हो रहा है। इसी को देखते हुए मौके पर अल्मोड़ा से फायर ब्रिगेड की टीम उपकरणों के साथ तैनात कर दी गई है।

कुछ ही दूरी पर अधिक आबादी

पेट्रोल टैंकर बाड़ेछीना अस्पताल के पास हादसाग्रस्त हुआ है। उस स्थान पर इक्का-दुक्का घर और एक अस्पताल ही है। उससे करीब सौ मीटर आगे से बाड़ेछीना मार्केट शुरू हो जाती है। लोगों का कहना है कि यदि ये टैंकर बाजार की ओर हादसाग्रस्त होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि अभी भी मौके पर खतरा बना हुआ है।

Hindi News / Lucknow / हाईवे किनारे पलटा पेट्रोल टैंकर, हो रहा रिसाव, घर कराए खाली, फायर ब्रिगेड तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो