scriptPM Surya Ghar Yojana: इस योजना का लाभ उठाकर बिजली बिल से पाएं छुटकारा, ऐसे करें आवेदन  | PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana | Patrika News
लखनऊ

PM Surya Ghar Yojana: इस योजना का लाभ उठाकर बिजली बिल से पाएं छुटकारा, ऐसे करें आवेदन 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सरकार की इस शानदार योजना का लाभ उठाकर आप हर महीने के बिजली बिल से छुटकारा पा सकते हैं। आइए बताते हैं क्या है ये योजना और कैसे करें आवेदन ? 

लखनऊFeb 07, 2025 / 05:29 pm

Nishant Kumar

PM
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana UP: सरकार की नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से लोगों को बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए एक विशेष योजना लायी गई है। सरकार सबके छतों पर सोलर प्लेट लगाकर हर घर मुफ्त बिजली देने वाली है।

मेरठ में हुई बैठक

PM
प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रोजेक्ट के प्रभारी प्रमोद भूषण शर्मा ने योजना की विस्तृत जानकारी। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे इस योजना का लाभ उठाकर ऊर्जा की बचत की जा सकती है और बिजली बिल के झंझट से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।

क्या है ये योजना ?

पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर (RTS) सिस्टम लगाना है। इस योजना के तहत, शामिल होने वाले घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। यह योजना उन घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है जो 3 किलोवाट तक की क्षमता वाले सोलर सिस्टम लगाते हैं। इसका लाभ भारत के अधिकांश घरों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में Ladli Behna Yojana की तर्ज पर सरकार महिलाओं को देगी पैसा ! बजट में हो सकता है ऐलान

 

कैसे करें आवेदन ?

इंस्टालेशन शुरू करने के लिए इच्छुक निवासी को राष्ट्रीय रूफटॉप सोलर https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और दी गई सूची में से एक विक्रेता (वेंडर) चुनना होगा। इसके लिए पात्रता के तहत आपके पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए और इससे पहले सोलर पैनल पर कोई सब्सिडी नहीं ली होनी चाहिए।

Hindi News / Lucknow / PM Surya Ghar Yojana: इस योजना का लाभ उठाकर बिजली बिल से पाएं छुटकारा, ऐसे करें आवेदन 

ट्रेंडिंग वीडियो