scriptमिल्कीपुर में गरमाई सियासत, सपा सांसद बोले-धृतराष्ट्र की तरह व्यवहार कर रहा चुनाव आयोग | Patrika News
लखनऊ

मिल्कीपुर में गरमाई सियासत, सपा सांसद बोले-धृतराष्ट्र की तरह व्यवहार कर रहा चुनाव आयोग

Milkipur By-Election: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। सपा सांसद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग से पहले चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

लखनऊFeb 04, 2025 / 03:15 pm

Aman Pandey

Ram Gopal Yadav
Milkipur By-Election: सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “जब चुनाव आयोग ने 3 फरवरी को अखिलेश यादव को बैठक करने की अनुमति नहीं दी और गलत समन्वय अधिकारी नियुक्त किए, तो उसने सारी हदें पार कर दीं। चुनाव आयोग पूरी तरह से ‘धृतराष्ट्र’ बन गया है।”

‘अयोध्या का परिणाम फिर से मिल्कीपुर में दोहराया जाएगा’

सपा सांसद के इस बयान से पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में अखिलेश ने लिखा कि मिल्कीपुर का उपचुनाव, चुनाव नहीं चुनौती है। एक तरफ मिल्कीपुर की समझदार जनता है तो दूसरी तरफ प्रशासनिक पक्षपात है। पीडीए की एकता के सामने कोई भी छल-बल काम नहीं आएगा, पीडीए के पक्ष में आया अयोध्या का परिणाम फिर से मिल्कीपुर में दोहराया जाएगा।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट सपा और भाजपा में मुकाबला

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट सपा और भाजपा के लिए नाक की लड़ाई बन गई है। भाजपा और सपा इस सीट को जीतना चाहती हैं। इस सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। 8 फरवरी को परिणाम आएगा।

महाकुंभ में प्रधानमंत्री के दौरो पर बोले सांसद-गंगा मैया सबके पाप धोएंगी

सपा सांसद ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे और वक्फ संशोधन बिल पर प्रतिक्रिया भी दी। 13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राम गोपाल यादव ने कहा, “अगर प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा है तो वह जाएंगे। गंगा मैया सबके पाप धोएंगी।”
यह भी पढ़ें

खत्म हुआ प्रचार अब मतदान का इंतजार, 414 बूथों पर तय होगा मिल्कीपुर का विधायक

ओवैसी के बयान पर सपा सांसद ने दी प्रतिक्रिया

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर दिए एक बयान पर सपा सांसद ने कहा कि “उनकी आशंका निर्मूल नहीं है।” वक्फ संशोधन बिल पर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस विधेयक को पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है। डर है कि इससे कोई भी वक्फ संपत्ति नहीं बचेगी। मुझे गर्व है कि मैं भारतीय मुसलमान हूं, मैं अपनी दरगाह या मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा।

Hindi News / Lucknow / मिल्कीपुर में गरमाई सियासत, सपा सांसद बोले-धृतराष्ट्र की तरह व्यवहार कर रहा चुनाव आयोग

ट्रेंडिंग वीडियो