scriptरेलवे प्रमोशन परीक्षा का पेपर लीक! रेल अफसरों के घर से मिले 1.17 करोड़, 26 गिरफ्तार | Railway promotional paper scam railway employees promotion exam | Patrika News
लखनऊ

रेलवे प्रमोशन परीक्षा का पेपर लीक! रेल अफसरों के घर से मिले 1.17 करोड़, 26 गिरफ्तार

Railway Promotional Paper Scam: चंदौली के डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय) मंडल में रेलवे प्रमोशन परीक्षा में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सीबीआई ने छापा मारकर दो अफसरों समेत 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

लखनऊMar 05, 2025 / 12:30 pm

Aman Pandey

Railway Promotional Paper Scam, CBI Investigation,Railway Corruption,Promotion Exam Scam,Railway Officials Arrested, रेलवे अधिकारी गिरफ्तार, सीबीआई जांच, रेलवे भ्रष्टाचार, प्रमोशन परीक्षा घोटाला
Railway Promotional Paper Scam: लोको पायलट प्रोन्नति परीक्षा में सेंधमारी और रिश्वत मामले में सीबीआई टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दो रेल अधिकारियों के ठिकानों से 1.17 करोड़ नगदी बरामद की है। इस दौरान दो बड़े अफसरों समेत कुल 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर टीम लखनऊ रवाना हो गई।

80 लोको पायलटों की होनी थी परीक्षा

पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय के अंतर्गत लोको पायलटों की पदोन्नति के लिए मुख्य लोको निरीक्षक (लोको इंस्पेक्टर) के 19 पदों के लिए चार मार्च को रेलवे के पूर्व मध्य इंटर कॉलेज में परीक्षा होनी थी। इसमें 82 लोको पायलटों ने आवेदन किया था। दो आवेदकों ने अपना नाम पहले ही हटा लिया था। 80 लोको पायलटों की परीक्षा कराई जानी थी।

प्रश्नपत्र की छाया प्रति भी बरामद

इसी बीच परीक्षा में सेंधमारी और रिश्वत की सूचना पर सोमवार की रात लखनऊ से सीबीआई टीम पहुंच गई। हनुमानपुर शाहकुटी स्थित एक लॉन से नौ लोगों को पकड़ लिया। इनमें शामिल सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिक इंजीनियर (डीईई) आपरेशन सुधांशु पराशर और छह लोको पायलट सहित सभी को सीबीआई टीम मुगलसराय कोतवाली ले आई। वहीं दूसरी टीम ने सिद्धार्थपुरम कॉलोनी से 19 लोगों को पकड़ा। ये भी परीक्षा देने आए थे। प्रश्नपत्र की छाया प्रति भी बरामद हुई है।
सीबीआई ने सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह को भी उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। इस बीच डीईई आपरेशन सुधांशु पराशर और सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह के आवास से सीबीआई ने 1.17 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। मंगलवार दोपहर बाद करीब तीन बजे तक चली पूछताछ के बाद सीबीआई सभी को लखनऊ लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें

महिला की चेन लूटने वालों का एनकाउंटर, दोनों बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली, 24 घंटों में घटना का खुलासा

परीक्षा 3 घंटे पहले स्थगित

लोको पायलटों की परीक्षा रेलवे के पूर्व मध्य इंटर कॉलेज में मंगलवार चार मार्च को ही होनी थी। इसमें कुल 80 लोको पायलटों को शामिल होना था। सुबह 10 बजे लोको पायलटों के लिए रिपोर्टिंग टाइम दी गई थी। सुबह जैसे ही सीबीआई के छापेमारी और परीक्षा से जुड़े पेपर लीक के साथ नगदी पकड़े जाने की सूचना अधिकारियों को लगी। सुबह करीब सात बजे ही परीक्षा स्थगित कर दी गई। पूर्व मध्य रेलवे के पीडीडीयू रेल मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी/वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुमित चटर्जी ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने का निर्देश जारी कर दिया। अगली लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित होने पर इसकी सूचना प्रकाशित की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / रेलवे प्रमोशन परीक्षा का पेपर लीक! रेल अफसरों के घर से मिले 1.17 करोड़, 26 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो