पोस्टर में क्या लिखा है ?
पोस्टर में लिखा है कि 2032 का अर्धकुंभ अखिलेश यादव ही काराएंगे। पोस्टर लगाने वाले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सोमिल सिंह श्रीनेत ने दावा किया की अखिलेश 2027 का चुनाव जीत कर 2032 का भव्य अर्धकुंभ कराएंगे। उन्होंने महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा साथ ही जुमलों की सरकार भी करार दिया।
बयान और विवादों के पोस्टर
उत्तर प्रदेश में पोस्टर और बयानों की सियासत नई नहीं है। सत्ताईस का सत्ताधीश और 2022 के चुनाव से पहले “मै आ रहा हूं” के पोस्टर भी चर्चा में रहे थे। हाल ही में मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग में धांधली को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया था। अखिलेश ने चुनाव आयोग को बताया मरा हुआ
अखिलेश यादव ने आयोग को मरा कह दिया था और कफन भेंट करने की बात कही थी। लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर भी लगाए थे। चुनाव आयोग पर निशाना साधने वाला पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल अज़ीम मंसूरी ने लगाया था। इस पर सपा सदस्य गुरुवार को लोकसभा में सफेद चादर लेकर पहुंचे, जिस पर ‘चुनाव आयोग’ लिखा हुआ था।