scriptUK Weather:बर्फबारी और ओलों ने मचाई आफत, आज भी पांच जिलों में बारिश का पूर्वानुमान | UK Weather: Snowfall and hail created trouble, rain forecast in five districts even today | Patrika News
लखनऊ

UK Weather:बर्फबारी और ओलों ने मचाई आफत, आज भी पांच जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

UK Weather:बर्फबारी और ओलावृष्टि ने उत्तराखंड में आफत मचा दी है। हालांकि कुछ इलाकों में बर्फबारी से राहत भी मिली है। कुछ इलाकों में बर्फबारी के कारण जहां सड़कों पर यातायात बाधित हुआ वहीं, दूसरी ओर ओलावृष्टि से पहाड़ में फसलों को नुकसान पहुंचा है। आईएमडी ने 25 फरवरी से तीन दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।

लखनऊFeb 22, 2025 / 09:03 am

Naveen Bhatt

Traffic on roads remained disrupted due to snowfall in Uttarakhand

उत्तराखंड में बर्फबारी

UK Weather:दो-तीन दिन से मौसम खराब रहने के कारण बर्फबारी और ओलावृष्टि ने उत्तराखंड में आफत मचाई है। कई इलाकों में जहां बारिश-बर्फबारी से राहत मिली है। वहीं चमोली जिले के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से मुश्किलें पैदा हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर नैनीताल में कई स्थानों पर ओलावृष्टि ने आफत मचाई है। हालांकि कल अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहा। उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी से बंद गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे शुक्रवार दोपहर बाद खुल पाया। वहीं, हर्षिल घाटी आवाजाही के लिए बंद है। चमोली में हनुमान चट्टी से बदरीनाथ और चोपता-कुंड-केदारनाथ हाईवे बंद रहा। इधर, कुमाऊं मंडल में मुनस्यारी के कालामुनि और खलिया के साथ ही कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर बर्फबारी हुई है। नैनीताल के रामगढ़, नथुवाखान, रातीघाट, गरमपानी, तल्ला रामगढ़, गागर समेत कई क्षेत्रों में गुरुवार को ओलावृष्टि ने आडू, पुलम, खुबानी की बागवानी को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से मौसम तल्ख बना हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है। आज सुबह पहाड़ में खेत खलिहाल पाले की सफेद चादर ओढ़े हुए हैं। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। आज भी राज्य में 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार हैं। रविवार और सोमवार को पूरे राज्य मौसम साफ रह सकता है। उसके बाद 25 फरवरी से 27 फरवरी तक विभिन्न जिलों में बारिश और 2800 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।

Hindi News / Lucknow / UK Weather:बर्फबारी और ओलों ने मचाई आफत, आज भी पांच जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो