scriptखुश हो जाओ! अब बिना ब्याज का मिलेगा लोन, युवाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना | up-budget-2025-announcement-free-tabbet-and-intrest-free-loan | Patrika News
लखनऊ

खुश हो जाओ! अब बिना ब्याज का मिलेगा लोन, युवाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना

UP Budget 2025: योगी सरकार ने अपने बजट 2025-26 में युवाओं और छात्राओं के लिए बड़ी सौगात दी है। पहली बार, प्रतिभाशाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की घोषणा की गई है, जिससे उनकी शिक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, युवाओं को ब्याज मुक्त लोन देकर रोजगार के अवसर सुलभ कराए जाएंगे।

लखनऊFeb 20, 2025 / 02:26 pm

Aman Pandey

Loan Transfer, Uttar Pradesh budget, उत्तर प्रदेश बजट, Yogi government budget, योगी सरकार बजट, youth empowerment, युवा सशक्तिकरण, interest-free loans, ब्याजमुक्त ऋण

Loan Transfer

UP Budget 2025: योगी सरकार 2.0 ने बजट में युवाओं और छात्रों का भी विशेष ख्याल रखा है। सरकार ने इस बजट में युवाओं को स्वरोजगार के लिए ब्याजमुक्त ऋण, प्रतियोगी छात्रों को टैबलेट और फ्री कोचिंग की व्यवस्था के लिए बजट में प्रावधान किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर मेधावी छात्राओं को बिना किसी लागत के स्कूटी देने की योजना बनाई है। यह पहल न केवल उनके आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी, बल्कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी सहायक साबित होगी।

युवाओं और स्कूली बच्चों के लिए अन्य घोषणा

-सरकार ने युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने की योजना को जारी रखा है
-प्रदेश में युवाओं को स्व-रोजगार के लिए ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा
-मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत हर जिले में सरकारी कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे
वित्त मंत्री ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अब तक 49.86 लाख स्मार्टफोन/टैबलेट बांटे गए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-2026 में भी इस योजना के तहत टैबलेट बांटे जाएंगे। 

Hindi News / Lucknow / खुश हो जाओ! अब बिना ब्याज का मिलेगा लोन, युवाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना

ट्रेंडिंग वीडियो